Jambhsar Media, New Delhi : मध्य प्रदेश राज्य में ऐसी महिलाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए मुख्यमंत्री जी के द्वारा लाडली बहना योजना संचालित करवाई गई है। लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के लिए मासिक खर्च चलाने हेतु हर माह सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी महिलाओं के लिए मासिक सहायता राशि के साथ-साथ सरकार के द्वारा उन सभी केंद्रीय स्तर वाली योजनाओं का लाभ भी प्रदान करवाया जा रहा है जिससे महिलाएं वंचित रह गई है।
मुख्यमंत्री जी के द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाडली बहना आवास योजना भी संचालित की जा रही है जिसमें महिलाओं के लिए पक्के मकान का निर्माण करवाने हेतु आर्थिक राशि उपलब्ध करवाई जाने वाली है। जिन महिलाओं ने लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन किया है उनके लिए विशेष सूचना है कि राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना आवास योजना की नई लिस्ट जारी की जा चुकी है।
लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट में उन महिलाओं के नाम दर्ज करवाए गए हैं जिनके लिए पक्के मकान बनवाने हेतु सहायता राशि प्रदान की जाने वाली है। सभी आवेदक महिलाओं के लिए जारी की गई लिस्ट में अपना नाम चेक करना काफी महत्वपूर्ण है ताकि वे अपने लाभ की स्थिति जान सके। जिन महिलाओं के नाम लिस्ट में उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं उनके नाम अगली लिस्ट में प्रकाशित किए जाएंगे।
लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा बेनिफिशियरी लिस्ट को राज्य के प्रत्येक जिलों के लिए जारी करवाया गया है अर्थात सभी उम्मीदवार महिलाएं मुख्य रूप से अपने जिले की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगी। जिले की लिस्ट के साथ-साथ महिलाएं अपने ब्लॉक , पंचायत एवं मुख्य रूप से अपने ग्राम की लिस्ट भी चेक कर सकती हैं जिससे उन्हें अपना नाम चेक करने में काफी आसानी होगी।
मध्य प्रदेश राज्य के अधिकांश जिलों की महिलाओं के लिए जो पीएम आवास योजना से वंचित रह गई है उनके लिए लाडली बहना आवास योजना के जरिए पक्के मकान बनवाए जाने हैं। राज्यस्तर पर आवास योजना के राहत मध्य प्रदेश की लगभग 2 लाख से अधिक महिलाओं के लिए मकान निर्माण हेतु सहायता राशि प्रदान करवाई जानी है जिसकी पहली राशि की किस्त सफल आवेदन वाली महिलाओं के खाते में जल्द ही हस्तांतरित करवाई जाएगी।
लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त
जिन महिलाओं के नाम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में दर्ज किए गए हैं वे महिलाएं अब आवास योजना की पहली किस्त के सहायता राशि के इंतजार में है। पहली किस्त को लेकर महिलाओं का इंतजार समाप्त होने वाला है क्योंकि अप्रैल माह के प्रारंभ तक योजना की पहली किस्त ₹25000 महिलाओं के खातों में हस्तांतरित करवाई जाने की संभावना है।
लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त के लिए निश्चित तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। लाडली बहना आवास योजना का पैसा किस्तों के रूप में उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि महिलाओं के मकान का निर्माण समय अनुसार किया जा सके तथा जैसे-जैसे मकान का निर्माण प्रगति पर होगा वैसे ही राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं के खाते में किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी।।
लाडली बहना आवास योजना की जानकारी
लाडली बहना आवास योजना की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक जिंदगी में सुधार लाना है तथा सभी महिलाओं के लिए पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाना है। लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन 17 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक करवाए गए हैं जिसके तहत राज्य भर की लाखों महिलाओं ने आवेदन किए हैं।
लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए पीएम आवास योजना से अधिक राशि उपलब्ध करवाई जाने की घोषणा की गई है। लाडली बहना के पश्चात लाडली बहना आवास योजना के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जी के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अगर मध्य प्रदेश राज्य में पुनः बीजेपी की सरकार स्थापित होती है तो सभी पात्र महिलाओं के लिए आवास हेतु सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी जो जल्द ही पूरा होने वाला है।
लाडली बहना आवास योजना लिस्ट कैसे चेक करें?
लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा।
पोर्टल के होम पेज पर बेनिफिशियरी लिस्ट की लिंक दिखाई देगी उसे पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको प्रदर्शित पेज में अपने जिला ब्लाक तथा ग्राम पंचायत इत्यादि की जानकारी सेलेक्ट करनी होगी।
जानकारी सेलेक्ट करने के पश्चात सच के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
आपके सामने लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट सभी उम्मीदवार महिलाएं मोबाइल फोन के द्वारा भी चेक कर सकती है। जिन महिलाओं ने लाडली बहना आवास योजना के आवेदन की निश्चित तिथि के दौरान आवेदन नहीं कर पाया है उनके लिए राज्य सरकार द्वारा पुनः लिंक सक्रिय करवाए जाने की संभावना है जिसके तहत वंचित महिलाएं आवेदन कर सकेंगी।