Jambhsar Media, New Delhi : पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत राजस्थान के सीकर जिले में 1,592 किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाए जाएंगे। दुर्गापुरा जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं कृषि मंत्री राजस्थान सरकार की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में सोलर पंप की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।
इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीकर जिले के 27 विभिन्न स्थानों से करीबन 1,650 किसान वर्चुअली माध्यम से जुड़े। इन किसानों के खेतों में चार महीने में सोलर पंप लगाए जाएंगे। इस अवसर पर जिला स्तर पर सूचना केन्द्र में कृषकों को सोलर पंप स्थापना के लिए जारी की गई प्रशासनिक स्वीकृतियां भी वितरित की गई।
उद्यान उप निदेशक हरदेव सिंह बाजिया ने बताया कि पिछले तीन दिन में अभियान के रूप में जिले के 1,592 कृषकों को सोलर पंप संयंत्र स्थापना करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई है। आज उन कृषकों को प्रशासनिक स्वीकृतियां वितरित की गई है।
जिन कृषकों को आज प्रशासनिक स्वीकृतियां वितरित की गई है उनके यहां पर सोलर पंप स्थापित करने की कार्रवाई कर आगामी 4 माह के अंदर सोलर पंप स्थापित कराए जावेंगे।