जनवरी 2024 में लॉन्च हुई टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक SUV, Punch EV इन दिनों भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है. आपने IPL 2024 में भी “Tata Punch Electric Car” का जमकर प्रमोशन होते हुए देखा होगा. यह इलेक्ट्रिक SUV सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. Tata Punch EV SUV मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है. इसलिए अब अप्रैल महीने में टाटा मोटर्स ने स्टॉक खत्म करने तथा Punch EV SUV की सेल्स को बढ़ाने के लिए लॉन्च के तीन महीने बाद पहली बार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कंपनी Discount Offer लेकर आई है. इसलिए अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है.
देश की प्रमुख वाहन निर्माता “Tata Motors” की ओर से Tata Punch EV पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. और यह डिस्काउंट ऑफर अप्रैल महीने के लिए ही लागू है. यह पहली बार हुआ है कि 17 जनवरी 2024 को लांच होने के 3 महीना के बाद टाटा मोटर्स ने Punch EV पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस इलेक्ट्रिक कर पर ₹50,000 तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. हालांकि TATA Punch EV के वेरिएंट्स के लिए अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर हो सकते हैं. कम्पनी Punch EV के टॉप वैरिएंट EV एम्पावर्ड +S LR AC फास्ट चार्जर (FC) पर सबसे ज्यादा फायदा से रही है. ₹20,000 के कैश डिस्काउंट के साथ कार इंश्योरेंस, अतिरिक्त डीलर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Punch EV के टॉप वैरिएंट EV एम्पावर्ड +S LR AC फास्ट चार्जर (FC) में 35 KWh बैटरी पैक दी गई है, जिसके साथ 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देती है. इसके अलावा किसी भी 50 Kw के DC फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 10 से 80% तक 56 मिनट में चार्ज हो जाती है. इसमें वाटरप्रूफ बैटरी मिलती है, जो की 8 साल या 1,60,000 Km की वारंटी के साथ आती है.
इस TATA Punch EV SUV में फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है. सेफ्टी के लिहाज से पंच EV में 6 एयरबैग, ABS, ESC, ESP, क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स भी दिए है.