Jambhsar Media Desk, New Delhi: आप एक 10 रुपए के सिक्के को पास में लेकर भी गरीबी की जिदंगी जी रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, ये एक 10 रुपए का सिक्का आपकी अच्छी खासी कमाई करवा सकता है. ये कमाई कोई कम नही है बल्कि करीबन एक पुराने 10 रुपए के सिक्के के पूरे 48 लाख रुपए मिल सकते है जो आपकी हर इच्छा पूरी करने के लिए काफी है.
आज के इस लेख में हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे की किस तरह से इस प्रकार के पुराने सिक्के को बेच सकते है और लाखों रुपए कमा सकते है. आपको यहां पर पूरी जानकारी देंगे जिससे की आपका सिक्का जल्दी से जल्दी बिक जाएं.
महंगे दामों पर बिकता है पुराना सिक्का
अगर कोई पुराना सिक्का मार्केट में महंगी दाम पर बिकता है तो उसके पीछे बहुत सारे रीजन होते है क्योंकि बिना किसी रीजन के कोई सिक्का महंगा नहीं होता है। इसलिए हम आपको कुछ सिक्के की खासियत भी बताएंगे वो खासियत अगर आपके सिक्के के अंदर मौजूद है तो आप आसानी से उस सिक्के को बेच पाएंगे.
ये होनी चाहिए सिक्के में खासियत
इस सिक्के पिछले हिस्से पर कुछ लाइनें बनीं थी, जो आपस में काट रही होनी चाहिए. साथ ही इसमें चार बिंदु भी बने हुए होने चाहिए. ऐसा एक सिक्का 10 रुपये का कुल 48 लाख रुपए में बिक जाएगा.
आप इस खबर को आखिरी तक पढ़ते रहे हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे की आपका पुराना सिक्का तुरंत से तुरंत बिक जाए. अगर आप ये खबर ध्यान से पढ़ते है तो आपका सिक्का आज ही बिक जाएगा. आप इस खबर की आखिरी में एक फॉर्म मिलेगा उसे भर भी सकते है.
इस तरह बिकेगा पुराना 10 रुपए का सिक्का
10 रुपए के एक सिक्के को आप तमाम सारे ऑनलाइन पोर्टल्स पर बेच सकते है। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इन दिनों बहुत सिक्के बेचे जा रहे है. ये सिक्के काफी महंगे दामों पर बेचे जा रहे है. चलिए आपको बताते है कि किस तरह से आप सिक्का बेच सकते है.
सबसे पहले ऑनलाइन प्लेटफार्म olx.com पर जाएं.
अपना नाम पता के साथ रजिस्ट्रेशन करें
फिर सिक्के की तस्वीर साइट पर अपलोड करें.
अपने सिक्के की कीमत खुद तय करें।
इसके बाद बायर आपके संपर्क कर लेगा.
1 thought on “10 Rupees Rare Coin Sell: 10 का एक सिक्का बिकेगा 48 लाख का, इस तरह बेचकर कमाएं लाखों”
Hii sir I have old coin not