Jambhsar Media Desk, New Delhi : आप सब तो जानते ही है कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए-डीआर में इजाफा कर दिया है। जिसके बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो गया है। तो आइए नीचे खबर में जानते है केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़कर आएगी सैलरी…
7th Pay Commission Latest News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिसूचना जारी होने से पहले ही सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (pensioners) के डीए / डीआर (DA / DR) में इजाफा कर दिया है. गुरुवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने पर मुहर लग गई.
अब महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया. सरकार इसका भुगतान 1 जनवरी 2024 से करेगी. होली से पहले मार्च में होने वाले ऐलान के बाद कर्मचारियों (Employees) को पैसे के लिए अप्रैल तक इंतजार करना पड़ सकता है.
तीन महीने का एरियर भी मिलेगा-
सरकार की तरफ से किये गए ऐलान के बाद कर्मचारियों को अप्रैल में तीन महीने के डीए एरियर के साथ भुगतान किया जाएगा. अभी तक 46 प्रतिशत की दर से डीए (dearness allowance) मिल रहा था.
इससे पहले नवंबर में भी सरकार ने डीए (DA) को 4 प्रतिशत बढ़ाया था. बढ़े हुए डीए की गणना लेवल के हिसाब से की जाएगी. लेवल-3 में बेसिक पे 18000 रुपये और ग्रेड पे 1800 रुपये होती है. आएइ देखते हैं लेवल-3 की सैलरी पर डीए की रिवाइज कैलकुलेशन-
न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये पर कैलकुलेशन-
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (50%) 9000 रुपये / महीना
3. अबतक महंगाई भत्ता (46%) 8280 रुपये / महीना
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 9000-8280 = 720 रुपये / महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये
50% महंगाई भत्ता होने पर लेवल-3 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये पर कैलकुलेशन-
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (50%) 28,450 रुपये / महीना
3. अबतक महंगाई भत्ता (46%) 26,174 रुपये / महीना
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 28,450-26,174= 2276 रुपये/महीना
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपये