Jambhsar Media Desk, Jaipur: मंगलवार को राजस्थान प्रदेशभर को करोडो की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे की 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक की 6 हजार रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे।
जिसमें प्रधानमंत्री राजस्थान में 61 वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट स्टॉल्स, 5 गति शक्ति कार्गों टर्मिनल, 19 गुड्स शेड, 22 डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर स्टेशन, 3 दोहरीकरण व नई रेल परियोजना, 2 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषिध केन्द्र, 214 इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, 74 सोलर स्टेशनों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में अहमदाबाद से वर्चुअल जुड़ेंगे।
इस संबंध मेें उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि देशभर में पहली बार 750 से अधिक स्थान पर एक साथ रेलवे की छह हजार से ज्यादा सौगातों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। यह रेकार्ड है।
इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी कुचामन सिटी-नावां सिटी तथा फुलेरा-गोविन्दी मारवाड रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का लोकापर्ण करेंगे।
जैसलमेर में ट्रेन अनुरक्षण डिपो का शिलान्यास, वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का लोकार्पण, गति शक्ति कार्गो टर्मिनल व गुड्स शेड का भी लोकार्पण करेंगे।
भगत की कोठी स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र का भी शुभारम्भ करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का चंडीगढ़ तक विस्तार के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।