Aadhaar Card से पुरानी फोटो को हटाकर नया लगाये, सिर्फ़ करना होगा ये काम 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi : अगर आपके पास आधार कार्ड है तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज के समय आधार कार्ड बेहद ही जरुरी दस्तावेजों में से एक है। अगऱ आप किसी काम को कराने के लिए जा रहे हैं तो आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। जैसे कि बैंक से जुड़ें काम होती है, पहचान पत्र के रूप में, कोई सरकारी या फिर गैर सरकारी स्कीम में सब्सिडी लेने के लिए, केवाईसी करवाने के लिए आदि।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

असल में इस आधार कार्ड में कार्डधारकों की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है। वहीं काफी बार लोग आधार में लगी अपनी पुरानी फोटो को बदलवाने की सोच रहे हैं तो उनके पता नहीं होता कि ये होगा कैसे। ऐसे में यदि आप भी ऐसा ही कराना चाहते हैं तो आप यहां पर आसान तरीका बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Sitamarhi-Motihari Railway Line- सीतामढ़ी से मोतिहारी के बीच बिछेगी नई रेलवे लाइन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

अगर आपके आधार की फोटो की पुरानी हो गई है और आप इसे बदलवाना चाहते हैं तो आपको पहले आधार सेवा केंद्र पर जाना है। यहां पर आपको करेक्शन फॉर्म लेना है और इसमें नाम, आधार नंबर और क्या करवाना चाहते हैं तो इसकी जानकारी देनी होती है।

वहीं फॉर्म को ठीक से भर दें और इसके बाद आपनी बारी का इंतजार करें। इसके बाद फिर आपको इस फॉर्म को आधार सेंटर पर मौजूद अधिकरी को जमा करा देना है।

आप जैसे ही इससे जुड़ें अधिकारी को फॉर्म देते हैं तो पहले तो वह सिस्टम में आपके आधार नंबर को दर्ज कर आपकी जानकारी को मिलाता है फिर सबकुछ सही पाने जाने के बाद आपके बायोमेट्रिक लिए जाते हैं और फिर आपकी नवीनतम फोटो क्लिक की जाती है।

यह भी पढ़ें:  Sitamarhi-Motihari Railway Line- सीतामढ़ी से मोतिहारी के बीच बिछेगी नई रेलवे लाइन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

इसके बाद आपको एक स्लिप दी जाती है, जिसमें जानकारी मिलती है कि आपने फोटों को अपडेट कराया है और एक रेफरेंस नंबर भी मिलता है। इस नंबर से आप अपनी फोटो को अपडेट का स्टेट्स चेक कर सकते हैं। वहीं कुछ दिनों के अंदर आपकी नई फोटो अपडेट हो जाती है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts