Jambhsar Media Desk, New Delhi: मौजूदा समय आधार कार्ड बेहद जरुरी दस्तावेजों में से एक है। इसको UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा, नाम, एड्रेस, समेत काफी सारी जानाकरी होती है।
एक सिम कार्ड के खरीदने और बैंक में खाता ओपन कराने से लेकर सराकरी स्कीम्स का लाभ उठाने तक हर काम में इसकी आवश्यकता होती है। इसका इस्तेमाल हम आईडी प्रूफ के तौर पर कर सकते हैं।
काफी बार ऐसा होता है कि आधार को बनवाते समय खींची गई फोटो आपको पसंद नहीं आती है। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने आधार में लगी फोटो को चेंज कराते हैं। ये सच हैं आधार में लगी पुरानी फोटो को आप बदल सकते हैं और इसके स्थान पर नई फोटो लगवा सकते हैं।