बीकानेर जिले के नोखा मे छोटे से गाँव जेगला के रहेने वाले आदित्य गोदार बिशनोई जिन्होंने मात्र 5 वर्ष की उम्र मे कक्षा 1 मे पढ़ाई करते हुवे साइंस ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 19वीं रैंक हांसील की है
कोण है मात्र 5 वर्ष के आदित्या गोदरा
आदित्य गोदारा पुत्र श्री साहबराम बिश्नोई गांव जेगला तहसील नोखा जो राजस्थान के बीकानेर जिले मे आता वहा के रहेने वाले है जो फलोरिश ग्लोबल स्कूल बीकानेर मे कक्षा 1 के छात्र है जिन्होंने हाल ही मे कक्षा – 1 साइंस ओलंपियाड में इंटरनेशनल स्तर पर 19 वी रेंक प्राप्त की आदित्य गोदारा के पिता श्री साहबराम पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर पुलिस लाइन बीकानेर में पदस्थापित है। छात्र आदित्य गोदारा द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी अच्छी रैंक प्राप्त करने पर आदित्य के परिजनों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र मे खुशी तो है ही वही पुलिस विभाग के कर्मचारियों व जेगला गांव के निवासियों मे खूब प्रसन्नता व्यक्त की है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों मे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जिसका उदाहरण जाए नोखा तहसील के छोटे से गांव जेगला के छात्र आदित्य गोदारा जिन्होंने साइंस ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 19 वी रेंक हांसील करने पर बिकानेर के पुलिस विभाग के कर्मचारियों और समस्त गाव मे खुशी की लहर है |