Activa 7G सबसे एडवांस स्कूटर, फीचर्स के मामले में सबसे आगे, जानें इसकी कीमत और माइलेज 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Honda Activa 7G: दोस्तों भारत में स्कूटी का मतलब ही Activa हैं, और चाहे स्कूल कॉलेज के नौजवान हो या फिर बुजुर्ग सभी के लिए यह स्कूटर पसंदीदा बान हुई हैं। हौंडा की एक्टिवा लंबे समय से देश के लोगो की स्कूटर में पहली पसंद बनी हुई हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

लेकिन हम आपको बता दें की बहुत जल्द ही देश में इस स्कूटर का नया वेरिएंट Activa 7G एंट्री लेने वाला हैं जो की काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ बढ़िया डिज़ाइन और किफायती माइलेज भी ऑफर करेगा। स्कूटर में काफी सारे बड़े बदलाव किये गए हैं जिसके बाद यह नयी जनरेशन के साथ ही उतना ही फेमस रहने वाला हैं जितना आजतक रहा हैं।

इस नए Honda Activa 7G में अब काफी ज्यादा पॉवरफुल इंजन दिया जा रहा हैं जो की 110cc का होने वाला हैं। यह इंजन स्कूटर में मिलने वाला सबसे एडवांस BS-VI इंजन होगा जो की ज्यादा पावर के साथ कम फ्यूल में अच्छा माइलेज देने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ स्कूटर 75km/l के माइलेज को देने में समर्थ रहेगा।

जैसा की हमने बताया यह स्कूटर काफी ज्यादा एडवांस रहेगा और आधुनिक फीचर्स के साथ आएगा। इसमें Digital instrument cluster, speedometer, fuel gauge, odometer, trip meter, LED headlight और taillight जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। साथ ही यह कई रंग विकल्प में अवेलेबल रहेगा जिसमे Classic Black, Pearl White, Moonstone Silver, Metallic Red, Dark Blue मिल जायेगे।

Activa 7G अपने लाइनअप का सबसे नया और एडवांस स्कूटर होने वाला हैं जिसके बाद इसकी कीमतों में कुछ हद्द तक बढ़ोतरी हो सकती हैं। मौजूदा समय में Activa 6G एक्स शोरूम कीमत ₹70,000 से ₹75,000 के बीच होती हैं। एक्टिवा के 7G वेरिएंट की कीमत ₹75,000 से ₹80,000 के बीच होने का अनुमान हैं। स्कूटर को 2024 के मध्य तक लांच किया जा सकता हैं।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts