खुशखबरी! बाड़मेर में बनने जा रहा है एयरपोर्ट, रक्षा मंत्रालय ने मुफ्त जमीन देने की स्‍वीकृति भेजी

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Desk, New Delhi:  उत्‍तरलाई एयरपोर्ट पर नए स्‍थायी सिविल एन्‍क्‍लेव की स्‍थापना और एप्रोच रोड के लिए करीब 65 एकड़ जमीन मुफ्त देने को राज्‍य सरकार ने स्‍वीकृति भेज दी है. साथ ही उपलब्‍ध बजट से राशि 5 करोड़ 70 लाख से अधिक खर्च करने पर सहमति दी है. इससे पहले इस प्रोजेक्‍ट को रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी थी.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

‘उड़े देश का आम नागरिक’ योजना (उड़ान) के तहत मंत्रालय ने उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन से नागरिक हवाई सेवाओं के लिए स्वीकृति जारी कर दी थी.

बाड़मेर में एयरपोर्ट को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी. हालांकि इससे पहले ऐसे प्रस्‍ताव को पिछली सरकार ने रोक दिया था. अब बाड़मेर में एयरपोर्ट को लेकर जनता में उत्‍साह देखा जा रहा है.

यहां के एयरफोर्स स्टेशन के पास ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई ) टर्मिनल को बनाएगा. इसके साथ ही यहां से यात्रियों के टिकट, ठहरने और जांच सहित कई अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं उपलब्‍ध कराई जाएगीं.

भजनलाल सरकार ने कैबिनेट में लिया फैसला 
उत्तरलाई में अभी एयरफोर्स का एयरपोर्ट है, उसके बराबर ही सिविल एंक्लेव बनाया जाएगा. राजस्‍थान की भजनलाल सरकार ने बाड़मेर के उत्तरलाई में सिविल एयरपोर्ट एन्कलेव के लिए 65 एकड़ जमीन मुफ्त देने का फैसला किया था. कैबिनेट ने सर्कूलेशन के जरिए इस फैसले को मंजूरी दी गई थी. 

राजस्‍थान सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने बाड़मेर कलेक्टर और नागरिक विमानन निदेशालय जयपुर के निदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि 64.43 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण को फ्री आवंटित कराए जाने संबंधी कार्रवाई करें.

हजारों लोगों को बरसों से था इंतजार, कैलाश चौधरी ने किए थे प्रयास
दरअसल 20 साल से बाड़मेर में एयरपोर्ट का इंतजार हो रहा था. अपने-अपने स्‍तर पर प्रयास होते रहे लेकिन कभी राज्‍य सरकार एयरपोर्ट बनाने से इंकार करती रही, तो कभी आवश्‍यक मंजूरी नहीं मिल पाने यह प्रोजेक्‍ट अटक गया था. लेकिन सरकार बदलते ही केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रयास किए और अब रास्‍ता साफ हो गया है. इन दिनों बाड़मेर में कई कंपनियां काम कर रही हैं.

इनमें हजारों लोग, प्रोफेशनल्‍स, इंजीनियर्स और अन्‍य अफसर काम करते हैं. इधर, हजारों लोगों को एयरपोर्ट की कमी महसूस हो रही थी. लेकिन सब जल्द ही यहां एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts