Airtel Recharge Plan 2024: एयरटेल के सालभर चलने वाले प्लान है बेहद चर्चित, लोग जमकर उठा रहे फायदा

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: अक्सर लोग मंथली रिचार्ज करते हैं लेकिन हर माह रिचार्ज करना भी किसी झंझट से कम नहीं है। अगर आप एयरटेल यूजर हैं और हर महीने रिचार्ज की परेशानी का हल ढूंढ रहें हैं तो ये आर्टिकल आपके काम आने वाला है। हम आपको Airtel एनुअल प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप साल 2024 में रिचार्ज करते हैं तो आपको अगला Recharge 2025 में करने की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं Airtel annual recharge plan के बारे में सबकुछ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

1,799 रुपये वाला रिचार्ज 24GB डाटा, फ्री कॉलिंग, एसएमएस 365 दिन
2,999 रुपये वाला रिचार्ज डेली 2जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग, एसएमएस 365 दिन
3,359 रुपये वाला रिचार्ज डेली 2.5जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग, एसएमएस 365 दिन

1. एयरटेल का 1,799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: एयरटेल का लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा रिचार्ज में मुफ्त वॉयस कॉल, 3,600 एसएमएस और 24GB डाटा मिलता है। रिचार्ज में एडिशनल लाभ के तौर पर Wynk Music का सब्सक्रिप्शन, मुफ्त हेलोट्यून्स, Apollo 24×7 सर्कल और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक शामिल है।

2. एयरटेल का 2,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: यह प्रीपेड प्लान 1 साल के लिए 2 जीबी डेली डाटा, मुफ्त वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, विंक म्यूजिक, अपोलो 24×7 सर्कल, फास्टैग पर कैशबैक और मुफ्त हेलोट्यून्स जैसे अन्य कॉम्प्लिमेंटरी लाभों के साथ आता है।

3.एयरटेल का 3,359 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 365 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। साथ ही प्लान में फ्री वॉयस कॉल, डेली 100 SMSes, 1 साल के लिए Disney Plus Hotstar Mobile subscription के साथ Wynk Musc apps की मेंबरशिप मिलती है।

एयरटेल 5जी प्लस के लिए आपको अलग से किसी प्लान को रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप कोई भी मंथली वैधता वाले प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं जिसकी कीमत 239 रुपये या इससे ज्यादा की हो। हालांकि आप इसका लाभ तभी ले सकते हैं जब आपके क्षेत्र में एयरटेल की 5जी सर्विस हो और आपका हैंडसेट यानी कि मोबाइल फोन 5जी इनेबल होना चाहिए।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts