Jambhsar Media Digital Desk : अगर आपको भी बैंक (Bank) से जुड़े कोई जरुरी काम है तो उन्हें आज ही समय रहते निपटा लें। आपको बता दें, कल से लगातार कुछ दिनों तक बैंक बंद रहने वाले है। और बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays) के चलते आपके काम भी अटक सकते हैं। ऐसे में आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि अगले हफ्ते कब-कब बैंक खुलेंगे। आइए जल्दी से जानते है पूरी लिस्ट-
आज देश के इस राज्य में बैंक बंद (bank closed) रहने वाले हैं। आज 22 मार्च 2024 को बिहार दिवस है, जिसके कारण बिहार राज्य में छुट्टी रहने वाली है। बिहार में सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक (Public & Private Centre bank) बंद रहने वाले हैं। हालांकि, देश के सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। देश में इस बार होली (Holi) सोमवार 25 मार्च 2024 को मनाई जा रही है। होली के कारण देश के ज्यादातर सभी राज्यों में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद होंगे।
22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (Bihar Diwas)
23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार (fourth saturday)
24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
25 मार्च, सोमवार, होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलैंडी कई राज्य
26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार (manipur bank holiday)
29 मार्च, शुक्रवार, कई राज्यों में गुड फ्राइडे (Good Friday)
31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में रविवार (Sunday Holiday) की छुट्टी होगी।
आरबीआई (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर (Bank Holiday Calender) के मुताबिक, 22 मार्च को बिहार दिवस के चलते बिहार में बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 23 मार्च को चौथे शनिवार (Fourth Saturday) के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। 24 मार्च को रविवार की छुट्टी के बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं 25, 26 और 27 मार्च को होली के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में देश में अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 29 मार्च तक बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
इस महीने यानी मार्च में 31 तारीख को रविवार के दिन बैंक खुले रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है। आरबीआई (RBI) के तहत आने वाले सभी बैंक इस दिन जनता के लिए खुले रहने वाले हैं। दरअसल यह मौजूदा फाइनेंशियल ईयर (Financial Year) का अंतिम दिन है।
बिहार में आज बैंक बंद रहेंगे तो कस्टमर इस दिन ऑनलाइन सर्विस (Bank Online Services) का फायदा उठा सकते हैं। अगर आपको छुट्टियों के दिन बैंक से जुड़ा काम है तो आप घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। बैंकों की छुट्टियों के बावजूद सभी ऑनलाइन और एटीएम सर्विस (ATM Services) जारी हैं। इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए भी डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) कर सकते हैं।