राजस्थान के ये 2 रेलवे स्टेशन बनेंगे आलीशान, 31.72 करोड़ रुपए आएगी लागत

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: जयपुर रेल मंडल के 16 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न समपार फाटकों पर आरओबी/आरयूबी अथवा सीमित ऊंचाई के पुल बनाने का कार्य किया जाएगा, जिनमें नीमकाथाना का रेलवे स्टेशन व सीकर जिला का फतेहपुर स्टेशन शामिल है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नीमकाथााना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य होगा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के 6 अमृत भारत स्टेशनों एवं 44 रेल फ्लाईओवर/अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर कैप्टन शशि किरण नें बताया कि वर्तमान में जयपुर मंडल सहित उत्तर पश्चिम रेलवे में रेल विकास की विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं।

जयपुर रेल मंडल के 16 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न समपार फाटकों पर आरओबी/आरयूबी अथवा सीमित ऊंचाई के पुल बनाने का कार्य किया जाएगा, जिनमें नीमकाथाना का रेलवे स्टेशन व सीकर जिला का फतेहपुर स्टेशन शामिल है। रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए रेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना बनाई है।

इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों की मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है। गौरतलब है कि जयपुर मंडल पर अमृत भारत योजना के तहत यात्री भार को देखते हुए पूर्व में 15 स्टेशनों का चयन किया गया हैं जिनमे रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, आसलपुर जोबनेर, फुलेरा, नरेना, रींगस, सीकर, झुंझुनू, फतेहपुर शेखावाटी, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन शामिल है।

अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर लैंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास होगा। अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाया जाएगा। टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधाएं की जाएगी। यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, मोर्डेन सुविधा युक्त वेटिंग रूम बनाया जाएगा। स्टेशन भवन के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कर्ष सजा-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं होगी। बेहतर साइनेज की सुविधाएं 12 मीटर चौड़ाई के फु ट ओवर ब्रिज, लिफ्ट एवं एस्केलेटर इत्यादि यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।

जिन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास होगा उनके मास्टर प्लान के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर 192 करोड़, दौसा रेलवे स्टेशन पर 15.17 करोड़, राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर 13.09 करोड़, खैरथल रेलवे स्टेशन पर 12.78 करोड़ , नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर 16.15 करोड, फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन पर 15.57 करोड़ रुपए की लागत के कार्य कराए जाएंगे। 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts