Apple की राह पर चल रहा Android, अब Android मोबाइल में बाहर से नहीं डाउनलोड कर पाएंगे कोई एप्प

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambh Sar Media Desk, New Delhi: Google I/O 2024 में Android 15 को पेश किया जाएगा जिसमें गूगल के आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम में सुरक्षा विशेषताएं शामिल होंगी। इसके अलावा, पिछले भी एंड्रॉयड के आगामी संस्करण के बारे में कई जानकारियाँ सामने आ चुकी हैं। गूगल एक नया फीचर दे सकता है जो यूजर्स के स्मार्टफोन को और अधिक सुरक्षित बनाएगा, जो फोन में फर्जी ऐप्स को डाउनलोड करने से रोकेगा और फर्जी ऐप्स को ब्लॉक करेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

बीटा वर्जन में देखा गया फीचर

Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, Android 15 के इस फीचर को अर्ली बीटा वर्जन में देखा गया है। गूगल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के ऐप स्टोर में ऐसे सिस्टम को डेवलप कर रहा है, जो किसी भी तरह के फर्जी ऐप को रिस्ट्रिक्ट कर देगा। 

अगर, किसी ऐप में कोई भी गलत गतिविधि देखने पर उसे प्रतिबंधित कर देगा। इस फीचर के कोड को Android 15 के बीटा वर्जन में देखा गया है, जो यह दर्शाता है कि गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के डिवाइस को और सुरक्षित करने की तैयारी कर रहा है।

एंड्रॉइड के इस फीचर को QUARANTINE_APPS कोड के नाम से देखा गया है। बता दें विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में भी ऐसा ही एंटी-मेलवेयर सॉफ्टवेयर दिया जाता है, जो बिना यूजर के परमिशन के किसी भी सॉफ्टवेयर को PC में इंस्टॉल होने से रोकता है। 

एंड्रॉइड में भी ऐप को ब्लॉक करने के लिए यह फीचर मिलेगा। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि गूगल के अगले ऑपरेटिंग सिस्टम में यह फीचर जोड़ा जाएगा या नहीं। बीटा वर्जन के कई फीचर्स को स्टेबल वर्जन में नहीं दिया जाता है। ऐसे में यूजर्स को Android 15 के लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा।

सैटेलाइट कनेक्टिविटी
Google इसके अलावा Android यूजर्स को अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी देने वाला है। हालांकि, यह फीचर डिवाइस के हार्डवेयर कम्पैटिबिलिटी पर निर्भर करेगा। गूगल के पिक्सल डिवाइसेज में यह फीचर काम करेगा। साथ ही, कई ब्रांड्स के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यह फीचर मिल सकता है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts