Army ए .एफ. एम. एस. Recruitment 2024
आई सबसे आसान भर्ती;नहीं होंगी परीक्षा सीधे; करे इंडियन आर्मी जॉइन

आया सुनहेरा मौका अब Indian Army में जाए  बिना परीक्षा के ,85000 होगी सैलरी Indian Army ए .एफ. एम. एस. Recruitment 2024

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

हॉस्टल की महिला से पूरी रात बारी-बारी से किया गया रेप;पढे पूरी खबर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

Indian Army ए .एफ. एम. एस. Recruitment 2024: भारतीय सेना में ऑफिसर बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा अवसर है। सेना ने 450 शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर (SSC-MO) पदों पर वैकेंसी निकाली है, जो सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (Indian Army ए .एफ. एम. एस. Recruitment 2024) के तहत हैं। भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो भी योग्य हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगी।


 सरकार दे रही 10 लाख रुपए ;बिजनेस करना हुआ आसान ; PM Mudra Loan Yojana 2024 –,यहा से करें आवेदन


अगर आप भी आर्मी ऑफिसर की नौकरी (Sarkari Naukri) बनने का सपना देख रहे हैं, तो उम्मीदवार 4 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 450 पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करेंगे, वे सबसे पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

 Indian Army ए .एफ. एम. एस. Recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या


मेडिकल ऑफिसर (MO) के कुल 450 पद

338 पुरुष उम्मीदवारों की संख्या

112 महिला उम्मीदवारों की संख्या

Indian Army ए .एफ. एम. एस. Recruitment 2024 में इन पदों पर कौन आवेदन कर सकता है?


भारतीय सेना की सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (AFMS) में मेडिकल ऑफिसर (MO) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस या पीजी की डिग्री होनी चाहिए।

Indian Army ए .एफ. एम. एस. Recruitment 2024 में आवेदन करने की आयुसीमा

भारतीय सेना में इन पदों के लिए आवेदन करने वालों में एमबीबीएस या पीजी डिग्री होनी चाहिए, और पीजी डिग्री रखने वालों की अधिकतम आयु ३० वर्ष होनी चाहिए।


Indian Army ए .एफ. एम. एस. Recruitment 2024 में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क


सेना के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये देना होगा। दिए गए गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए।


Indian Army ए .एफ. एम. एस. Recruitment 2024 में चयन होने पर मिलेगी सैलरी


जिन उम्मीदवारों को इन पदों के लिए चुना जाता है, वे लगभग 85,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी।

यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

Indian Army ए .एफ. एम. एस. Recruitment 2024 Notification

Indian Army AFMS Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

Indian Army ए .एफ. एम. एस. Recruitment 2024 में ऐसे होगा चयन

इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों को इन पदों पर चुना जाएगा। इसके बाद मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Jitu Bishnoi

Jitu Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts