बाबा बागेश्वर एक बार फिर चर्चा में, काजी अजमत ने बाबा पर बहन की शादी और मुस्लिम दोस्त से पैसे लेने का मामला उठाया 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

बाबा बागेश्वर फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं। बाबा जी का एक बयान काफी समय से चर्चा में है जिसमें वे बता रहे है कि “महाकुंभ या किसी भी धार्मिक आयोजन में गैर हिंदुओं का प्रवेश नहीं होना चाहिए।” बाबा बागेश्वर के इसी बयान को लेकर काजी अजमत ने बाबा पर निशाना सदा है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

काजी अजमत शाह जो ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के एक बयान पर पलटवार किया। काजी ने बागेश्वर जी को उनका एक बयान याद दिलाया। जिसमें बागेश्वर जी बताते हैं कि उनके पास अपनी बहन की शादी किसके लिए पैसे नहीं थे तो उन्होंने अपने एक मुस्लिम दोस्त से पैसे लेकर अपनी बहन की शादी संपन्न की। ऐसे में इस तरह के झूठी बयान देकर बागेश्वर जी लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:  जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में एक जवान शहीद तीन गंभीर रूप से घायल 

आप सनातन की बात करते हैं राम राज्य की बात करते हैं। क्या राम राज्य में यही सब था? क्या रामराज्य मैं उस वक्त गैर धर्म के लोग कारोबार नहीं करते थे? सब एक दूसरे के साथ मिलकर जूलकर व्यापार करते थे।

नफरत न फैलाई
काजी अजमत आगे बताते हैं कि इस तरह के झूठे बयान देकर देश के अंदर नफरत की भावनाओं को ना फैलाएं। हम मुस्लिम लोग भी ईद हो या बकरीद हमारे सभी हिंदू भाइयों से कपड़े खरीदने हैं सवैया खरीदने हैं। लेकिन हम तो किसी को भी कारोबार से वंचित नहीं रखते।

कुंभ तो आते जाते रहेंगे लेकिन हमें अपने मुल्कों को मजबूत करना है तो अपने विचारधारा को बदलना पड़ेगा। इस तरह के झूठे बयान देकर धीरेंद्र शास्त्री जी लोकप्रियता क्यों हासिल करना चाहते हैं। आप सनातन धर्म की बात करते हैं। रामराज्य की बात करते हैं क्या राम राज्य में यही सब होता था।

यह भी पढ़ें:  जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में एक जवान शहीद तीन गंभीर रूप से घायल 

क्या बयान दिया था
हाल ही में पंडित धीरेंद्र शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक बयान दिया था। की जो लोग सनातन परंपरा को नहीं जानते, इस विचारधारा को नहीं समझते, संतों की महिमा को नहीं जानते। वह संतों का क्या ही सम्मान करेंगे। बीते दिनों कई जगह शोभायात्राओं में पथराव हुआ, भगवान श्री राम को काल्पनिक बताया गया, यहां तक की देवी पंडाल में आज तक लगाई गई। इससे यह साफ होता है कि यह लोग सनातन विरोधी हैं और जिन लोगों को सनातन से समस्या है उन लोगों का महाकुंभ में कोई काम नहीं।

यह भी पढ़ें:  जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में एक जवान शहीद तीन गंभीर रूप से घायल 

दरअसल हाल ही मैं एक पत्रकार में अखाड़ा परिषद की मांग को लेकर एक सवाल पूछा था जिसमें कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों में मुसलमान को दुकान लगाने की परमिशन ना दी जाए। इसी सवाल पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि वह उनके इस प्रश्न से सहमत हैं क्योंकि पिछले दिनों में थूक कांड जैसी घटनाए घटी ऐसे में महाकुंभ में पूरी तरह से गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए। 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Anil Bishnoi

Anil Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts