Jambhsar Media Digital Desk : रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटीजन्स अपनी जमापूंजी से आगे का जीवन गुजारते हैं. इस वजह से उनके लिए यह पैसा बहुत मायने रखता है और वह किसी भी तरह से इन पैसों को रिस्क में नहीं डालना चाहते. इसलिए ज्यादातर सीनियर सिटीजन बैंक में इन पैसों को सुरक्षित रखने में विश्वास रखते हैं. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
अगर इन पैसों से उन्हें अच्छा इंटरेस्ट रेट चाहिए तो किसी अच्छी स्कीम में इन्वेस्ट करना जरूरी है. अगर ब्याज बेहतर मिलेगा तो सीनियर सिटीजन अपने खर्च के लिए ज्यादा पैसे इकठ्ठा कर पाएंगे.
वैसे तो बैंकों में सीनियर सिटीजन के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं, लेकिन यहां हम बताने वाले हैं कि अधिक ब्याज के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में पैसा लगाना बेहतर होगा या बैंक एफडी एक बेहतर विकल्प साबित होगा. साथ ही हम यहां सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक ब्याज वाले बैंको के बारे में भी बताएंगे…
देश में कई पब्लिक सेक्टर बैंक और पोस्ट ऑफिस भी सीनियर सिटीजन के लिए स्कीम चला रहे हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में साधारण फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक ब्याज मिलता है.
मौजूदा समय में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8.20 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
इस स्कीम में सालाना न्यूनतम 1,000 रुपये से 30,00,000 रुपये तक का अधिकतम निवेश किया जा सकता है.
इसमें आईटी एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स में छूट भी मिल सकती है.
इस स्कीम में तिमाही या छमाही के आधार पर ब्याज लेने की सुविधा दी जाती है.
इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 5 साल की होती है जिसे अधिकतम 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
आम नागरिकों के लिए बैंक FD पर इंटरेस्ट रेट करीब 7 प्रतिशत है, जबकि सीनियर सिटीजन्स को FD पर बैंक 7.50 प्रतिशत का ब्याज देते हैं.
पब्लिक सेक्टर का कोई भी बैंक सीनियर सिटीजन्स को FD पर 8.20 प्रतिशत का ब्याज नहीं दे रहा है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.65%
इंडियन बैंक 7.75%
इंडियन ओवरसीज बैंक 7.60%
पंजाब नेशनल बैंक 7.75%
पंजाब एंड सिंध बैंक 7.90%
भारतीय स्टेट बैंक 7.60%
यूको बैंक 7.55%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.75%
सीनियर सिटीजन्स को ब्याज देने में प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे आगे हैं. अगर प्राइवेट सेक्टर के कुछ बड़े बैंकों की बात करें तो Axis Bank में 7.75%, HDFC बैंक में 7.75%, ICICI Bank में 7.65%, IDBI बैंक में 7.65% और IndusInd बैंक में 8.25% का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं SBM बैंक सीनियर सिटीजन को 8.75% का सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है. RBL बैंक में ब्याज दर 8.50% है.
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.50%
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.25%
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.00%
ईएसएएफ लघु वित्त बैंक 9.00%
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.21%
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.00%
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.25%
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.60%
सूर्योदय लघु वित्त बैंक 9.10%
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.75%
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.50%
उत्कर्ष लघु वित्त बैंक 9.10%