Bank Holidays in March : अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें किस राज्य में कब-कब है सरकारी छुट्टी

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Desk, New Delhi : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने मार्च के महीने में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ें कोई काम है तो इसे पहले ही निपटा लें. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने मार्च के महीने में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ें काम है तो इसे पहले ही निपटा लें, ताकि आपका कोई जरूरी काम अटकने से आपको कोई परेशानी न हो. तो चलिए जानते हैं किन-किन राज्यों में कब रहेगी छुट्टी.

यह भी पढ़ें:  Jeera Ke Bhav: जीरे के भाव में होगी बम्पर बढ़ोतरी, मंडी व्यापरियों ने जताया बड़ी बढ़ोतरी का अनुमान

मार्च में 14 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं. मार्च में पहली छुट्टी 1 मार्च को है. 1 मार्च को मिजोरम में चपचार कुट त्योहार है, इसी तरह होली के साथ-साथ 12 मार्च को रमजान की शुरुआत के दिन कई जगहों पर छुट्टी है. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं क्योंकि छुट्टियां स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती हैं.

आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, बैंक रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. RBI ने 1, 8, 22, 25, 26, 27 और 29 मार्च को छुट्टियों की घोषणा की है. इसके अलावा, महीने में 3,10,17, 24 और 31 मार्च को पांच रविवार और 9 और 23 मार्च को दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

यह भी पढ़ें:  Sone Ke Bhav: सोने की रेट में बम्पर गिरावट, यहाँ से जानिए 12 जनवरी के ताजा सोने के भाव

मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

1 मार्च, शुक्रवार, चापचर कुट मिजोरम
3 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
8 मार्च, शुक्रवार,  महाशिवरात्रि
9 मार्च, शनिवार,  पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार

10 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
17 मार्च, रविवार,  पूरे भारत में सप्ताहांत अवकाश
22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)
23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार
24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

25 मार्च, सोमवार,  होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्य
26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार
27 मार्च, बुधवार, होली बिहार
29 मार्च, शुक्रवार,  गुड फ्राइडे कई राज्य

यह भी पढ़ें:  5 Rupee Old Coin: 5 रूपए के पुराने सिक्के को लेकर RBI ने किया बड़ा ऐलान

31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी. अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक से जुड़े काम हो तो आप घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. बैंकों में छुट्टियां रहने बावजूद ऑनलाइन और ATM की सभी सेवाएं जारी रहती है. इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts