Bank Rule: इन बैंक ग्राहकों को लगने वाला हें बड़ा झटका, आज से बदले जायेगे ये नियम, जल्दी जल्दी जान लो ये नियम 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk: देश में तीन बड़े बैंक ग्राहकों को आज के दिन काफी बड़ा झटका लग सकता है। इन बैंकों की गिनती में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

 आपको बता दें इन बैंक ग्राहकों को आज से काफी बड़ी परेशानी हो सकती है। आज से इन तीनों बैंकों की सर्विस का लाभ उठाने वालों के लिए आपकी जेब पहले से ज्यादा ढ़ीली हो सकती है। आपके लिए सेविंग खाता और कार्ड की सर्विस के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

यस बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि सेविंग खाते के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव किया गया है। खाता प्रो मैक्स में कम से कम एवरेज बैलेंस 50 हजार रुपये का होगा। मैक्जिमम चार्ज के लिए 1 हजार रुपये की लिमिट तय की गई है। इस सेविंग खाते को प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA में कम से कम 25 हजार रुपये रखने होंगे।

इस खाते के लिए चार्जेट की अधिकतम लिमिट 750 रुपये तय की गई है। सेविंग खाता प्रो में अब कम से कम 10 हजार रुपये होंगे। चार्जेस के लिए अधिकतम 750 रुपये की लिमिट तय की गई है। ये नियम 1 मई से लागू होंगे।

 वहीं ICICI बैंक ने भी अपनी कई सर्विस में बदलाव कर दिया है। डेबिट कार्ड की सालाना फीस 200 रुपये कर दी गई है। ग्रामीण इलाकों के लिए ये फीस 99 रुपये सालाना होगी। एक साल में 25 पन्ने वाली चेक बुक में कोई भी चार्ज नहीं लगेगा।

इसके बाद चेक के हर एक पन्ने के लिए 4 रुपये अदा करने होंगे। आईएमपीएस के ट्राजेक्शन खाते पर चार्ज लगेगा। ये 2.50 से 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन के बीच में होगा। ये आपके खाते पर निर्भर करता है।

IDFC फर्स्ट बैंक के द्वारा लिए गए इस फैसले से आपके यूटिलिटी बिल पेमेंट पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। इसमें टेलीकम्यूनिकेशन, गैस, बिजली, इलेक्ट्रिसिटी, केबल सर्विस, इंटरनेट सर्विस, पानी के बिल आदि पर असर होता है, इसमें ज्यादा खाते में ट्रांजेक्शन भी होता है।

बहराल फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, LIC क्वासिक क्रेडिट कार्ड और LIC सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड जैसे कार्ड पर भी ये लागू होगा। कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए फ्री घरेलू लाउंस सर्विस में भी कमी की गई है। इसके साथ में एयरपोर्ट पर लाउंंस एक्सेस नियमों में भी बदलाव किया गया है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts