Jambhsar Media Digital Desk: ईसीआईसीआई बैंक समेत कई बैंकों ने अपनी कई सेवाओं में बदलाव की घोषणा की है. इनमें एटीएम, क्रेडिट कार्ड,चेक बुक, सेविंग अकाउंट फीस समेत कई बदलाव शामिल हैं.
दिग्गज निजी बैंक आईसीआईसीआई और यस बैंक समेत कई बैंकों ने 1 मई 2024 से अपनी कई सेवाओं में बदलाव का ऐलान किया है. इन बैंकों ने अपने बचत खाता शुल्क और कुछ क्रेडिट कार्ड नियमों में संशोधन किया है. जबकि एचडीएफसी बैंक ने 10 मई से सीनियर सीटिजन स्पेशल एफडी को समाप्त करने की घोषणा की है. आइए बैंक के नियमों में होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ICICI बैंक ने किए ये बदलाव
निजी बैंक आईसीआईसीआई ने चेक बुक, आईएमपीएस, ईसीएस/एनएसीएच डेबिट रिटर्न, स्टॉप पेमेंट फीस, एटीएम उपयोग, डेबिट कार्ड फीस में बदलाव किया है. आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ये बदलाव 1 मई 2024 से लागू होंगे. आईसीआईसीआई बैंक नियमित स्थानों पर रहने वाले ग्राहकों से 200 रुपए और ग्रामीण स्थानों पर रहने वालों से 99 रुपए डेबिट कार्ड फीस लेगा. वहीं, एक साल में 25 चेक पन्नों के लिए कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा. उसके बाद प्रति पन्ना 4 रुपये चार्ज किया जाएगा.
सेविंग अकाउंट में किया बदलाव
इसी बीच, प्राइवेटर सेक्टर ऋणदाता यस बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट फीस में बदलाव किया है. यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शेड्यूल 1 मई, 2024 से प्रभावी होगा. वहीं, बैंक ने कुछ खातों को बंद भी किया है.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड नियम में किया बदलाव
इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा है कि यूटिलिटी बिलों के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की कुल राशि 20,000 रुपये से अधिक होने पर वह 1 प्रतिशत + जीएसटी अतिरिक्त लगाएगा. फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड और एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड यूटिलिटी सरचार्ज के अधीन नहीं हैं. यदि एक स्टेटमेंट साइकिल में आपका यूटिलिटी बिल ट्रांजेक्शन (गैस, बिजली और इंटरनेट) 20,000 रुपये या उससे कम है, तो कोई सरचार्ज नहीं लगेगा. हालाँकि, यूटिलिटी बिल ट्रांजेक्शन 20,000 रुपये से अधिक होता है, तो 1 प्रतिशत सरचार्ज के साथ 18 फीसदी जीएसटी देना होगा.
HDFC ने सीनियर सीटिजन एफडी की बढ़ाई डेट
वहीं, एचडीएफसी बैंक ने केवल सीनियर सीटिजन स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का ऐलान किया है. बैंक इस एफडी स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के उच्च ब्याज दर का लाभ देता है. बता दें कि इस योजना को मई 2020 में लॉन्च किया गया था. बैंक ने सीनियर सीटिजन स्पेशल स्कीम में इन्वेस्ट करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 मई 2024 कर दिया है.