Jambhsar Media Digital Desk : बैंक खाताधारकों के लिए जरूरी खबर। अगर आपको अप्रैल महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उससे पहले बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। अप्रैल महीने में 14 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। नीचे खबर में फटाफट चेक कर लें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट।
दो बाद नया महीना शुरू होने वाला है. नए महीने के साथ ही नए वित्त वर्ष का भी आगाज हो जाएगा. अप्रैल महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उससे पहले बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से यह लिस्ट जारी की जाती है. अप्रैल महीने में 14 दिन बैंकों में काम नहीं होगा. इसमें राज्य की छुट्टियों के साथ ही शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है.
रिजर्व बैंक के मुताबिक, अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. कई त्योहार होने की वजह से लंबी छुट्टियां हैं. 1 अप्रैल 2024 से नया वित्त वर्ष भी शुरू हो रहा है. इसके साथ ही रामनवमी और ईद की वजह से भी छुट्टियां हैं.
– 1 अप्रैल 2024- सालाना क्लोजिंग की वजह से बैंक बंद
– 5 अप्रैल 2024- बाबू जगजीवन राम जन्मदिन और जूमत जुमातुल विदा के कारण तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
– 7 अप्रैल 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद
– 9 अप्रैल 2024- गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
– 10 अप्रैल 2024- ईद की वजह से कोच्चि और केरल में बैंकों में अवकाश रहेगा.
– 11 अप्रैल 2024- ईद की वजह से चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंक रहेंगे.
– 13 अप्रैल 2024- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे.
– 14 अप्रैल 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
– 15 अप्रैल 2024- बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहने वाले हैं.
– 17 अप्रैल 2024- रामनवमी के कारण पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
– 20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
– 21 अप्रैल 2024- रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
– 27 अप्रैल 2024- चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
– 28 अप्रैल 2024- रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक रहेंगे.
बैंक हॉलिडे के दिन आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए आप अपने अटके हुए कामों को पूरा कर सकते हैं. आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए ही पैसा ट्रांसफर या अन्य ऐप से जुड़े काम कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसके लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का यूज कर सकते हैं.