Best Portable AC: मार्च के महीने में गर्मी मई-जून जैसे तेवर दिखा रही है. देश के कई इलाकों में मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में घर के अन्दर एसी की जरुरत जरूर से महसूस की जाएगी. यदि आप एक किराए के घर में रहते है तो पोर्टेबल एसी आपके लिए बढ़िया विकल्प होगा। क्योंकि इस तरह के पोर्टेबल एसी को एक जगह से दूसरी जगह बेहद ही आसानी से इन्स्टाल किया जा सकता है।
जानिए कैसे काम करता है पोर्टेबल एसी
पोर्टेबल AC का काम करने का तरीका सामान्य विंडो या स्प्लिट AC जैसा ही होता है, लेकिन इसकी बनावट इसे बेहद खास बनाती है। यह AC कमरे की गर्म हवा को अपनी यूनिट के अंदर खींचता है। इसके अंदर मौजूद कंप्रेसर और कूलेंट (रेफ्रिजरेंट) हवा को ठंडा करने का काम करता हैं। ठंडी की गई हवा को पंखों की मदद से कमरे में फैलाया जाता है। एक्स्ट्रा गर्म हवा को एक एग्जॉस्ट पाइप के जरिए खिड़की या किसी अन्य वेंटिलेशन पॉइंट से बाहर निकाला जाता है।
इस तरह के घरों के लिए बेस्ट है ये पोर्टेबल एसी
किराए के घरो के लिए पोर्टेबल एसी सबसे बढ़िया विकल्प है। क्योंकिइ से आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया जा सकता है। इसके इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया भी काफी आसान होती है, क्योंकि इसे लगाने के लिए किसी टेक्निशियन की जरूरत नहीं होती, बस वेंट पाइप को सही जगह फिट करना होता है। स्प्लिट या विंडो AC से सस्ता भी पड़ता है और छोटे अपार्टमेंट, किराए के घर या ऑफिस के लिए अनुकूल माना जाता है।
जानिए बढ़िया पोर्टेबल एसी की कीमत- Portable AC Prices
अगर आप पोर्टेबल AC खरीदने प्लान बना रहे हैं तो बाजार में बहुत सारे ब्रांडों के विकल्प उपलब्ध हैं। Blue Star, Cruise, Lloyd और Croma जैसी कंपनियों के मॉडल काफी लोकप्रिय हैं। इनकी कीमत आमतौर पर ₹31,000 से ₹35,000 के बीच होती है, हालांकि ब्रांड और फीचर्स के आधार पर यह अलग-अलग हो सकती है। आकार में यह किसी बड़े कूलर जितना कॉम्पैक्ट होता है, लेकिन इसकी कूलिंग क्षमता पारंपरिक AC से कम नहीं होती।