Jambhsar Desk, New Delhi: राजस्थान में रूफटॉप सोलर पेनल्स को बढ़ावा देने की लिए शुरू हुई योजाना PM Suryaghar Yojana के बाद अब सरकार ने पुरानी सब्सिडी स्कीम को बंद कर दिया है. इस स्कीम के तहत 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत और बाकी दस किलोवाट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान था।
Rajasthan Government Scheme: दस किलोवाट तक रूफटॉप सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ता को 1.17 लाख से 1.21 लाख रुपए तक सब्सिडी मिल जाती थी लेकिन अब अधिकतम 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी।
न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय रूफटॉप से जुड़ी सभी सब्सिडी को सूर्यघर योजना के दायरे में ले आया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा कम बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को होगा।
इसमें मुख्य रूप से 3 किलोवाट क्षमता तक पैनल लगाने वाले शामिल है। हालांकि, राजस्थान में इस पर भी संशय मंडराया हुआ है, क्योंकि यहां 100 यूनिट तक तो बिजली फ्री है और बाकी उपभोक्ताओं को बिजली बिल में सब्सिडी दी जा रही है।
विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में जब तक फ्री बिजली स्कीम में परिवर्तन नहीं हो या फिर उसे ग्रीन एनर्जी अभियान से नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक नई योजना से हर घर को जोडऩे का मकसद पूरा नहीं हो पाएगा।
Rajasthan Sarkari Yojana: राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल ने बताया कि सूर्य घर योजना बेहतर है लेकिन राजस्थान में इसका फायदा देने के लिए राज्य सरकार को फ्री बिजली व सब्सिडी योजना में कुछ बदलाव करने होंगे।
इस योजना में 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जानी है, लेकिन यह तीन किलोवाट तक वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगी या बाकी दूसरे भी इसके लिए योग्य होंगे, यह अभी साफ नहीं किया गया है।
सरकार फ्री बिजली को रूफटॉप सोलर मुहिम से भी जोड़ सकती है। इसके लिए रूफटॉप सोलर पैनल लगाने वालों के लिए राज्य स्तर पर अतिरिक्त सब्सिडी दे तो बात बने।
1. गुजरात- 2898 मेगावाट
2. महाराष्ट्र- 1716 मेगावाट
3. कर्नाटक- 1562 मेगावाट
4. राजस्थान- 1048 मेगावाट
1 thought on “Rajasthan की इस पुरानी स्कीम को भजनलाल सरकार ने किया बंद, अब नहीं मिलेगा फायदा”
बढ़िया खबर