आईएएस परी बिश्नोई 22 दिसमबर को उदयपुर मे शादी करेगी इनकी शादी आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई से होने जा रई है जो स्व भजनलालजी बिश्नोई ( हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री ) के पोते है भजनलाल जी बिश्नोई के दो बेटे थे चंद्रमोहन और कुलदीप बिशनोई जिसमे भव्य बिश्नोई कुलदीप के बेटे है और वर्तमान मे आदमपुर से भाजपा के विधायक है
आपको बता दे आईएएस परी बिश्नोई से कुछ ही समय पहले भव्य बिश्नोई ने सगाई की थी इससे पहले इनका रिश्ता उस समाए सुर्खियों मे आया था जब इन्होंने ने साउथ की हीरोइन मेहरिन कोर कौर पिरजादा से सगाई की थी लेकिन कुछ ही महीनों बाद ही इनका रिश्ता टूट गया था भजनलाल परिवार हमेशा अपने रिश्ते की शुरुआत किसी खास जगह पर करता है इस पिछली बार भी इन्होंने अपना रिश्ते की शुरुआत मेहरीन कौर पीरजादा से राजस्थान के अलीला फोर्ट ( Alila Fort ) मे अपनी सगाई की थी लेकिन वो रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला शोषल मीडिया पर दोनों ने आपस मे रिश्ता तोड़ने आपसी हितों को लेकर वजह बताया था और अप्रेल 2023 मे आज से कुछ ही महीनों पहले भव्य बिश्नोई की आईएएस परी बिश्नोई से सगाई की गई थी और 22 दिसम्बर को उदयपुर मे दोनों की शादी होने जा रही है शादी का सम्पूर्ण सेडयूल क्या रहेगा देखे |
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस शादी मे दिल्ली , हरियाणा के आदमपुर और रिसेप्शन होंगे जिसमे देश विदेश के महयमनो के आने के आसार है | बताया जा रहा है इसके लिए कुलदीप बिश्नोई ने अपने सांसद बेटे के लिए हरियाणा मे आदमपुर के गावों मे शादी के कार्ड व पीले चावल बाँते है उनका का कहना है आदमपुर हल्का हमारा परिवार है
क्या होगा परी – भव्य की शादी का शेड्यूल
इस शादी को तीन राज्यों मे अलग अलग रिसेप्शन के तोर पर भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा जिसमे 22 दिसम्बर को परी और भव्य की शादी उदयपुर मे होने के बाद पहला रिसेप्शन 24 दिसम्बर को राजस्थान के पुष्कर परी बिशनोई के परिवार की और से होगा व 26 दिसम्बर को हरियाणा के आदमपुर मे कुलदीप बिश्नोई की तरफ से समपूर्ण समाज और आदमपुर हल्के के लगभग 55 गावों को बुलाया गया है वही 27 दिसम्बर को नई दिल्ली मे वीआईपी महमनो के लिए कार्यकर्म रखा गया है ऐसे करके कुल तीन रिसेप्शन होंगे भव्य और परी बिश्नोई की शादी जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है
कोण है परी बिश्नोई
परी बिश्नोई सिक्किम केडर की आईस अफसर है जिनका जन्म राजस्थान के बीकानेर जिले के एक छोटे से गाव मे हुवा था परी ने वर्ष 2019 मे अपने तीसरे प्रयास मे 30 वी रेंक के साथ यूपीएससी मे सफलता हाँसील की थी परी के पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील है और उनकी माँ सुशीला अजमेर मे जीआरपी थनाधिकारी रहे चुकी है जो फिलहाल नागौर मे पोस्टेड है