Rajasthan Railway Route Update: राजस्थान के ट्रेन रूट में हुआ बड़ा बदलाव, सफ़र की शुरुआत से पहले जरुर पढ़ें खबर

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi: उत्तर रेलवे द्वारा राजपुरा जंक्शन-बठिंडा रेलखण्डों के बीच दोहरीकरण और रामपुरा फूल और टापा स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों से रेल यातायात प्रभावित होगा। साथ ही, पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण पिछले कुछ समय से रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कुछ रेल सेवाएं प्रभावित होगी। रेलवे के अनुसार गाड़ी संया 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर व 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा दो से सात मई तक रद्द रहेगी। यह रेल सेवा एक पखवाडे से रद्द ही चल रही है।

आंशिक रेल सेवाएं रद्द रहेगी
गाड़ी संया 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दो से सात मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह बठिंडा तक संचालित होगी। यह रेल सेवा बठिंडा-अबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संया 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा 3 मई से आठ मई तक अंबाला के स्थान पर बठिंडा से संचालित होगी। यह रेल सेवा अंबाला-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संया 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा दो से सात मई तक अंबाला के स्थान पर बठिंडा से संचालित होगी। यह रेल सेवा अंबाला-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें:  IMD Rajasthan Weather Update: कोहरे के आगोश में राजस्थान, आज और कल होगी बरसात- मौसम विभाग

दो से सात मई तक आंशिक रद्द रहेगी
गाड़ी संया 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दो से सात मई श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह बठिंडा तक ही संचालित होगी। यह रेल सेवा बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संया 14888 बाडमेर-ऋषिकेश रेल सेवा दो से छह मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह बठिंडा तक ही संचालित होगी। यह रेल सेवा बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संया 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर रेल सेवा दो से सात मई तक ऋषिकेश के स्थान पर बठिंडा से संचालित होगी। यह रेल सेवा ऋषिकेश-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी गाड़ी संया 12455 दिल्ली सराय-बीकानेर रेल सेवा जो 30 अप्रेल से छह मई को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग जाखल-मानसा-बठिंडा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी। गाड़ी संया 12456 बीकानेर-दिल्ली सराय रेल सेवा जो 30 अप्रेल से 6 मई तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-मानसा-जाखल होकर संचालित होगी।

यह भी पढ़ें:  IMD Rajasthan Weather Update: कोहरे के आगोश में राजस्थान, आज और कल होगी बरसात- मौसम विभाग

मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी। गाड़ी संया 12439 नान्देड-श्रीगंगानगर रेल सेवा जो पांच मई को नांदेड से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग जाखल-मानसा-बठिंडा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी। गाड़ी संया 12440 श्रीगंगानगर-नान्देड रेल सेवा जो तीन मई को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग बठिंडा-मानसा-जाखल होकर संचालित होगी।

मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी। गाड़ी संया 12485 नान्देड-श्रीगंगानगर रेल सेवा जो दो मई से छह मई को नान्देड से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग जाखल-मानसा-बठिंडा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी। गाड़ी संया 12486 श्रीगंगानगर-नांदेड रेल सेवा जो चार मई से सात मई को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-मानसा-जाखल होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जाएगी।

यह भी पढ़ें:  IMD Rajasthan Weather Update: कोहरे के आगोश में राजस्थान, आज और कल होगी बरसात- मौसम विभाग

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts