Staff Reporter,New Delhi: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित जयपुर अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, जयपुर एअरपोर्ट के नाम अब एक नई उपलब्धि जुड़ गई है. फ्लाइट संचालन के लिहाज से देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट 10वें स्थान पर पहुंच गया है. बड़ी बात यह है कि जयपुर एयरपोर्ट ने इस मामले में गोवा एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है.
जयपुर एयरपोर्ट 10वें स्थान पर पहुंचा
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रीभार और फ्लाइट संचालन दोनों में ही अपेक्षाकृत रूप से अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में फ्लाइट संचालन के लिहाज से जनवरी 2024 में जयपुर एयरपोर्ट देश में 10वें स्थान पर रहा है.
दरअसल कोविड के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार और फ्लाइट संचालन दोनों में ही अपेक्षाकृत रूप से सुधार देखने को मिल रहा है. जनवरी 2024 के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में जयपुर एयरपोर्ट 10वें स्थान पर रहा है.
बड़ी बात यह है कि फ्लाइट संचालन में जयपुर एयरपोर्ट ने लखनऊ और गुवाहाटी जैसे समकक्ष एयरपोर्ट को तो पीछे छोड़ा ही है, इसके साथ ही जयपुर से कहीं बड़े एयरपोर्ट गोवा के दाबोलिम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पीछे छोड़ा है.
गोवा एयरपोर्ट को पीछे छोड़ने के पीछे बड़ी वजह यह है कि वहां मोपा में गोवा नॉर्थ एयरपोर्ट शुरू हो जाने से दोनों एयरपोर्ट में यात्रीभार बंट गया है. जयपुर एयरपोर्ट से जनवरी माह में औसतन रोज 64 फ्लाइट्स का संचालन हुआ है. वहीं रोज औसतन 17 हजार यात्रियों ने हवाई यात्रा की है.
किस एयरपोर्ट से कितने विमानों का आवागमन
दिल्ली IGI एयरपोर्ट- 36362
मुम्बई CSMI एयरपोर्ट- 28275
बेंगलूरु एयरपोर्ट- 21189
हैदराबाद एयरपोर्ट- 15308
चेन्नई एयरपोर्ट- 12436
कोलकाता एयरपोर्ट- 11501
अहमदाबाद एयरपोर्ट- 7926
कोचीन एयरपोर्ट- 5836
पुणे एयरपोर्ट- 5302
जयपुर एयरपोर्ट- 3997