Jambhsar Media, New Delhi: बिहार के भागलपुर में जल्द ही नया एयरपोर्ट तैयार होने जा रहा है. वहीँ इसको लेकर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेज हो गई. भागलपुर जिले के गोराडीह इलाके में एयरपोर्ट के लिए 475 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है. इस जमीन की अधिकारी लगातार समीक्षा कर रहे है. इन सब कार्यवाही के बाद स्थानीय निवासियों में एयरपोर्ट की उम्मीद बढती दिख रही है.
अधिकारियों ने जमीन की समीक्षा करते हुए चिह्नित जमीन की पैमाइश करवाने तथा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।
सिविल विमानन निदेशालय पटना के निदेशक संचालन निशीथ वर्मा ने हवाई अड्डा के विकास के लिए भूमि चिह्नित करने के लिए कहा है, ताकि नए हवाई अड्डा के निर्माण के लिए विचार किया जा सके।
निदेशालय ने जिला अधिकारी को लिखा पत्र
इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र आया है। निदेशालय ने पांच फरवरी 2024 को पत्र द्वारा भागलपुर जिला में हवाई अड्डा के विकास के लिए आपसे 475 एकड़ भूमि चिह्नित करने का अनुरोध किया था।
भूमि उपलब्धता प्रतिवेदन उपलब्ध कराए जाने के उपरान्त भागलपुर में नए हवाई अड्डा के निर्माण के लिए विचार किया जाएगा।
इसके बाद से जिलाधिकारी ने हवाई अड्डा की जमीन की खोज के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया।
अपर समाहर्ता (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता के साथ-साथ जगदीशपुर व गोराडीह के अंचलाधिकारी को रखा गया है।
कमेटी ने गोराडीह में जमीन की खोज की है। अपर समाहर्ता जमीन से संबंधित पूरी जानकारी तैयार करेंगे और इसके बाद सिविल विमानन निदेशालय पटना को भेजा जाएगा।