Bihar New Airport: बिहार के इस जिले में बनेगा भव्य और नया एयरपोर्ट ,भूमि अधिग्रहण शुरू

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi: बिहार के भागलपुर में जल्द ही नया एयरपोर्ट तैयार होने जा रहा है. वहीँ इसको लेकर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेज हो गई. भागलपुर जिले के गोराडीह इलाके में एयरपोर्ट के लिए 475 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है. इस जमीन की अधिकारी लगातार समीक्षा कर रहे है. इन सब कार्यवाही के बाद स्थानीय निवासियों में एयरपोर्ट की उम्मीद बढती दिख रही है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

अधिकारियों ने जमीन की समीक्षा करते हुए चिह्नित जमीन की पैमाइश करवाने तथा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।

सिविल विमानन निदेशालय पटना के निदेशक संचालन निशीथ वर्मा ने हवाई अड्डा के विकास के लिए भूमि चिह्नित करने के लिए कहा है, ताकि नए हवाई अड्डा के निर्माण के लिए विचार किया जा सके।

यह भी पढ़ें:  Azamgarh-Varanasi-Lalganj Railway Line- आजमगढ़-वाराणसी-लालगंज रेल लाइन को लेकर बड़ा अपडेट, FLS का काम पूरा

निदेशालय ने जिला अधिकारी को लिखा पत्र
इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र आया है। निदेशालय ने पांच फरवरी 2024 को पत्र द्वारा भागलपुर जिला में हवाई अड्डा के विकास के लिए आपसे 475 एकड़ भूमि चिह्नित करने का अनुरोध किया था।

भूमि उपलब्धता प्रतिवेदन उपलब्ध कराए जाने के उपरान्त भागलपुर में नए हवाई अड्डा के निर्माण के लिए विचार किया जाएगा।

इसके बाद से जिलाधिकारी ने हवाई अड्डा की जमीन की खोज के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया।

अपर समाहर्ता (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता के साथ-साथ जगदीशपुर व गोराडीह के अंचलाधिकारी को रखा गया है।

यह भी पढ़ें:  Sitamarhi-Motihari Railway Line- सीतामढ़ी से मोतिहारी के बीच बिछेगी नई रेलवे लाइन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

कमेटी ने गोराडीह में जमीन की खोज की है। अपर समाहर्ता जमीन से संबंधित पूरी जानकारी तैयार करेंगे और इसके बाद सिविल विमानन निदेशालय पटना को भेजा जाएगा।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts