आज दिनाक 28-11-2023 को अखिल भारतिये बिशनोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र जी बूड़िया ने समाज के समान के केई बिदुओ के साथ बिशनोई समाज को केंद्र मे OBC आरक्षण को लेकर ऐक देशव्यापी कार्यकर्म स्थापित करके रणनीति व समाज से सुजाव पाने की अपील की है जिसके कुछ बिन्दु अगर लिखित है
क्या था आज का कार्यकर्म
बिशनोई समाज के लोगों द्वारा हिसार स्थित जम्भेश्वर भगवान मंदिर हिसार में रणनीति और ऐतिहासिक घोषणा का आगाज कर के सबको चौंका दिया। समाज की सबसे पुरानी धर्मशाला हिसार के प्रांगण में आज लिए निर्णय के मुख्य बिंदु निम्न इस प्रकार है।
(1) हिसार में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र जी बुड़िया का हिसार महासभा द्वारा स्वागत किया गया, उन्होंने युग पुरुष चौधरी भजन लाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद एक पावन संकल्प के साथ बैठक की अध्यक्षता , जिसमें वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुभाष जी देहडु, हिसार प्रधान श्री जगदीश जी कड़वासरा, उपाध्यक्ष बलदेव जी खोखर, सहित तमाम प्रबुद्ध उपस्थित रहें, ( उनका परिचय live devendra Bishnoi पेज है ) देख सकते है :- https://fb.watch/oBwOpx-h6X/?mibextid=UyTHkb
( 2 ) बैठक में निर्णय लिया गया कि तपोभूमि एवम् समाधि स्थल मुकाम से जंतर मंतर दिल्ली तक वाया हिसार केंद्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर बिश्नोई समाज पैदल यात्रा करेगा। और केंद्र सरकार के सामने मजबूती से पेरवी करके सरकार के सामने मजबू समाजिक संगठन के रूप मे बिशनोई समाज के लोग पहुंचे इसकी रानीति बनाई जाएगी | इसके लिए प्रथम सप्ताह दिसंबर से 12 दिसंबर तक सुझाव लिए जाएंगे, सुजाव भेजने की ईछुक बिश्नोई समाज के प्रबुद्ध जन राष्ट्रीय अध्यक्ष ( देवेन्द्र जी बूड़िया ) की फेसबुक पोस्ट पर , सोशल मीडिया या मोजूदा पोस्ट पर आप कॉमेंट या अन्य जो उचित माध्यम समझे सुझाव भेज सकते है। ऐसा सुझाव दिए गये है
( 3 ) साथ ही कहा गया की यह यात्रा पूर्ण रुप से सिर्फ आरक्षण के लिए बिना किसी श्रेय और गैर राजनेतिक रखने के लिए इसका सम्पूर्ण नेत्रत्व सन्तो के सनिध्य मैं रहेगा जिसमे परम पूज्य महंत भगवान दास जी पीठ जांबा के नेतृत्व में पैदल यात्रा शुरू की जाएगी, साथ ही समस्त संत समाज का सानिध्य मिले उनके लिए वाहन की भी सुविधा रहेगी ताकि स्वास्थ्य के कारण जो इतनी लंबी दूरी तय नहीं कर सके। वे भी सम्बल दे पाए।
( 4 )इस यात्रा की रूपरेखा तएआर करने के लिए दिनाक 12 दिसंबर 2023 को मुकाम में बैठक का आयोजन किया जाएगा और यात्रा के कार्यकर्म को अंतिम रुप दिया जाएगा।
( 5 ) अभी तक तय किया गया है कि मुकाम से जंतर मंत्र दिल्ली की यात्रा की अवधि 11 दिन रखी जाएगी और 29 दिसंबर से शुरु करने की संभावना है लेकिन अभी तक के लिए अंतिम निर्णय मुकाम से लिया जाएंगा। उसके अनुरूप ही यात्रा की शुरुआत की जाएगी
(6 ) यात्रा में खाना पीने रुकने की सभी व्यवस्थाओ के बारे मे सम्पूर्ण रणनीती बनाई जाएगी जहा विश्राम होगय प्रत्येक शाम को गुरू जम्भेश्वर भगवान का जागरण प्रातः हवन के के साथ आगे बढ़ाने का कार्यक्रम रखने पर विचार विमर्श और समाज से सलाह लेकर निशित किया जाएगा ।
( 7 ) बिश्नोई समाज के समस्त जन प्रतिनिधियों और जो लोग सामील हो सकते है उनसे आवाहन किया गया है है की सभी लोग ज्यादा से ज्यादा इस यात्रा मे सामील हो साथ ही सभी को यात्रा में शामिल करने का आग्रह किया गया इस पर समाज के जन प्रतिनिधियों को मोजूद रहेने का आवाहन किया जाएगा।
( 8 ) यात्रा दिल्ली पहुँचने के बाद जंतर मंत्र मे धरना रहेगा उसके बाद माननीय प्रधान मंत्री जी और माननीय गृह मंत्री जी को ज्ञापन देकर वार्ता और के आगे के करने का पावन लक्ष्य रखा गया। जिसका अभी तक कुछ फिक्स नहीं किया गया है |
बिश्नोई समाज का ऐलान।। आरक्षण के लिए दिल्ली चलो ।।
12 दिसंबर को मुकाम में रणनीति तय होगी ।। मुकाम टू दिल्ली पैदल यात्रा।।
? अभी नहीं तो कभी नही।। ?
ओबीसी आरक्षण , हर हाल में आरक्षण।।
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके समाज से सुझाव मांगे और आप भी अपने कॉमेंट जरूर करे