BJP Candidates 2nd List: इस दिन जारी होगी बीजेपी की दूसरी सूची, ये होंगे नाम

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk : भाजपा ने 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर टिकट की घोषणा कर दी। दस सीटों में से सात सीटों पर चर्चा भी हो चुकी है, लेकिन इनमें चार सीटें ऐसी हैं, जहां प्रत्याशियों को लेकर पेच फंसा हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद हर कोई बीजेपी की दूसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बीजेपी दस सीटों में से सात सीटों पर चर्चा कर चुकी है, लेकिन इनमें चार सीटें ऐसी हैं, जहां प्रत्याशियों को लेकर पेच फंसा हुआ है। यह पेच पुराने नेताओं और कुछ नए चेहरों को लेकर फंसा हुआ है। पार्टी आगामी तीन से चार दिन में सभी तरह के सियासी मंथन कर नतीजे पर पहुंचेगी। इसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

राजसमंद – इस लोकसभा सीट पर पार्टी ने तीन प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया है, लेकिन एक विवाद ने पार्टी को फिर से मंथन करने पर मजबूर कर दिया है। इस सीट पर मेवाड़ के कुछ बड़े नेता स्थानीय प्रत्याशी को ही टिकट देने की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यहां से वे किसी को भी टिकट दें, लेकिन दें सिर्फ स्थानीय को ही। मेवाड़ के एक पूर्व राजपरिवार की महिला का नाम भी सामने आया है।
 ‘

अजमेर – पार्टी को यहां प्रत्याशी तलाशने में सबसे ज्यादा जोर आ रहा है। अजमेर लोकसभा सीट उन तीन सीटों में शामिल है, जहां पार्टी अभी तक निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंच सकी है। यहां प्रत्याशी तय करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का भी इंतजार किया जा सकता है। यहां भी बाहरी प्रत्याशी का अंदर खाने विरोध हो रहा है।

जयपुर शहर – यहां से पार्टी सामान्य वर्ग के व्यक्ति को टिकट देना चाहती है, लेकिन टिकट किसे दें। यह तय करना मुश्किल हो गया है। वर्तमान सांसद के अलावा करीब आठ नेता ऐसे हैं, जो यहां से टिकट मांग रहे हैं। इनमें कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए एक नेता भी शामिल है। वर्तमान सांसद को टिकट दें या नहीं दें। यह भी अभी तय होना बाकी है।

जयपुर ग्रामीण – इस लोकसभा सीट पर भी तीन नेताओं का पैनल बन चुका था, लेकिन जब से पार्टी ने महिलाओं को टिकट देने की बात की है, तब से यहां भी सियासी मंथन गड़बड़ा गया है। यहां से पार्टी के दो बड़े नेता भी टिकट मांग रहे हैं। अब पार्टी को तय करना है कि यहां से नए चेहरे को टिकट देना है या फिर पुराने चेहरों में से किसी को उतारना है।

इन लोकसभा सीटों पर घोषित होने हैं प्रत्याशी
जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, राजसमंद, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, धौलपुर-करौली, भीलवाड़ा, अजमेर।

इन पर घोषित हो चुके हैं प्रत्याशी
कोटा, झालावाड़-बारां, उदयपुर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, सिरोही-जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, नागौर, चित्तौड़गढ़, पाली।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts