किस्मत या आश्चर्य! राजस्थान में एक बड़े हादसे में दो ट्रकों के बीच पापड़ बन गई कार, पूरा परिवार बच गया
Rajasthan की सड़क दुर्घटना – सड़क दुर्घटना आए दिन आप और हम सुनते रहते है लेकिन केई बार ऐसा होता है की जिन वहानों की सड़क दुर्घटना को हम देखते है तो सोचते है की जिस हिसाब से यह आहन बिखरे दिखते है उन्मे शायद ही बेटहे किसी की जान बच पाई होगी लेकिन कहते है की जा को रखे साईया उसको मार सके नया कई ऐसी ही आज एक दुर्घटना जयपुर हाइवे पर खारिया मीठापुर क्षेत्र में एक जोडकी नाड़ी के पास परिवहन विभाग के एक ट्रक को रोकने से पीछे आ रही कार टकरा गई, जिसके बाद एक अन्य ट्रक कार से टकरा गया। कार दो ट्रकों के बीच फंसने से गंभीर चोट लगी। कार में सवार एक शिक्षक सहित तीन लोग घायल हुए।
परिवहन विभाग के कर्मचारी घायलों से भाग गए। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार शिक्षक दिनेश, पत्नी और बेटी एक कार में खारिया मीठापुर से निकल रहे थे। जोडकी नाड़ी के पास परिवहन विभाग के अधिकारी ने जांच के एक ट्रक को रोका। शिक्षक की कार तुरंत ट्रक में घुसी।