Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक आदेश जारी कर लोगों को राहत देने का काम किया है। अशोक गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना को लेकर प्रदेश में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। ऐसे में गहलोत ने भजनलाल से योजना को बंद नहीं करने के लिए भी कहा था। जिसको लेकर अब राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर लोगो को राहत दी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत के अनुरोध को मान लिया है। उन्होंने चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद नहीं करते ही इसका नाम बदल दिया है। अब इस योजना को राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ के नाम से जाना जाएगा। इसको लेकर भजनलाल सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि इस योजना को बंद नहीं करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुरोध किया था कि इस योजना का नाम भले ही बदल दिया जाए। लेकिन यह योजना जनता के लिए उपयोगी है। इसलिए इसे बंद नहीं किया जाए।
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेन्स एजेन्सी की ओर से 19 फरवरी को एक सर्कुलर जारी किया गया। जिसमें बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में प्रदेश में वर्तमान में संचालित स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ करने का निर्णय लिया गया है। अतः निर्णय की पालना करते हुए योजना का नाम ऑनलाइन पोर्टल और समस्त प्रिटिंग सामग्री/ हॉर्डिंग / बैनर / प्रचार-प्रसार सामग्री / अस्पतालों के काउंटर / प्रांगण इत्यादि पर तदनुसार परिवर्तित कर ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ लिखवाया जाना सुनिश्चित करें तथा भविष्य में किये जाने वाले समस्त पत्राचार में भी ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ नाम का उपयोग किया जाएं। योजना की शेष शर्तें एवं प्रावधान यथावत रहेंगे।
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की ओर से चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई थी। इसमें 25 लाख रुपए तक का लोगों को फायदा देने की बात कही गई। राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने के बाद अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल से अनुरोध किया था कि चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद नहीं किया जाए। क्योंकि यह योजना आम लोगों के लिए फायदे मंद हैं। भले ही इस योजना का नाम बदल दिया जाए। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहलोत का अनुरोध स्वीकार करते हुए चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया है।