Jambhsar Media, New Delhi : राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की थी। जिससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा।
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर बताया कि होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया गया है। जिसके बाद उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
सीएम भजनलाल ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 4 फीसदी डीए बढ़ाने की घोषणा पूर्व में की थी। जिससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में इजाफा किया था।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आचार संहिता प्रभावी है। लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सोशल मीडिया पर यह पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। आचार संहिता के बाद सीएम भजनलाल की ओर से डीए बढ़ाने को लेकर प्रचार किये जाने पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है।
सरकार ने बढ़ाया था महंगाई भत्ता
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार देर रात को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) चार फीसदी बढ़ाने को लेकर पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया । इसका फायदा 12 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलने जा रहा है। इसमें करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।
बता दें कि फिलहाल राज्य सरकारी कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। सरकार के बढ़ाए जाने के बाद यह बढ़कर अब 50 फीसदी हो जाएगा।
इससे पहले केंद्र सरकार ने किया था ऐलान
केंद्र सरकार ने देश भर के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत देते हुए, पिछले हफ्ते महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की। जबकि एक्स, वाई और जेड श्रेणी के शहरों में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों के केंद्रीय किराया भत्ता (एचआरए) में भी बढ़ोतरी का ऐलान हुआ था। केंद्र ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी पर कर छूट की सीमा भी 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी है।