राजस्थान की कॉलेज गर्ल बनी गैंगस्टर की दुल्हन: दिल्ली की आपराधिक दुनिया में शुक्रवार (5 july) का दिन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। तिहाड़ जेल की ऊँची दीवारों के पीछे से निकलकर, कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग के मौजूदा सरगना अमित उर्फ दबंग ने शादी के मंडप तक का सफर सिर्फ पांच घंटे की पैरोल पर तय किया। उसकी दुल्हन बनीं राजस्थान की एक कॉलेज-going लड़की, जो अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है।
जेल से मंडप तक: पांच घंटे की मोहलत
अमित को कोर्ट से सिर्फ 5 घंटे की पैरोल मिली थी, जिसमें उसे तिहाड़ जेल से भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सीधे दिल्ली के नरेला स्थित ताजपुर गांव लाया गया। ताजपुर गांव, जिसे टिल्लू ताजपुरिया गैंग का गढ़ (stronghold) माना जाता है, वहां शादी की सारी रस्में बेहद सादगी से निभाई गईं। इस दौरान गांव में पुलिस का कड़ा पहरा रहा—कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी मंडप के बीच मौजूद थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना (untoward incident) की आशंका को खत्म किया जा सके।
दुल्हन कौन है?
अमित की दुल्हन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उसके परिवार के करीबी बताते हैं कि वह राजस्थान की रहने वाली है और फिलहाल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। शादी में दोनों परिवारों के अलावा कुछ करीबी रिश्तेदार और कुछ गैंग्स के सदस्य भी शामिल हुए। लड़की के परिवार ने इस शादी को लेकर कोई खास तामझाम नहीं किया—सबकुछ बेहद साधारण और जल्दी-जल्दी में निपटाया गया।
अमित दबंग: अपराध की दुनिया का नया सरगना
अमित, जो अब टिल्लू ताजपुरिया गैंग की कमान संभाल रहा है, की क्राइम कुंडली (criminal record) लंबी है। टिल्लू ताजपुरिया की जेल में हत्या के बाद से अमित ही गैंग का अगला बड़ा नाम बना। उस पर हत्या, जबरन वसूली (extortion), आर्म्स एक्ट और महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। कभी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। वह जेल के भीतर से भी गैंग का संचालन करता रहा है और दिल्ली-हरियाणा की आपराधिक राजनीति में उसकी गहरी पकड़ है।
शादी या सुरक्षा ऑपरेशन?
इस शादी को लेकर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट रहीं। मंडप तक अमित को लाने और वापस तिहाड़ जेल भेजने के दौरान हर कदम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। गांव में पुलिस बल के अलावा, शादी में सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस शादी को लेकर आम लोगों में भी कौतूहल था—कई लोगों ने कहा, “ऐसा लग रहा था जैसे कोई फिल्मी सीन अपनी आंखों के सामने घट रहा हो।”
इस शादी ने एक बार फिर समाज के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—कैसे एक पढ़ी-लिखी, कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की अपराध की दुनिया के ऐसे शख्स की दुल्हन बन गई? क्या यह सिर्फ प्रेम की कहानी है या फिर मजबूरी, दबाव या सामाजिक परिस्थितियों का नतीजा? ऐसे सवालों के जवाब शायद अभी सामने न आएं, लेकिन यह हकीकत है कि अपराध और समाज के बीच की दीवारें कई बार बेहद पतली हो जाती हैं।
दिल्ली-एनसीआर की आपराधिक दुनिया में यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले मार्च 2024 में कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी ने भी कोर्ट से 6 घंटे की पैरोल लेकर ‘लेडी डॉन’ अनुराधा चौधरी से शादी की थी। उस शादी में भी सुरक्षा के लिए SWAT कमांडो, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों को तैनात किया गया था।
शादी के बाद अमित को भारी सुरक्षा के बीच वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया। लेकिन ताजपुर गांव और राजस्थान की उस कॉलेज गर्ल की जिंदगी में अब एक नई कहानी शुरू हो चुकी है—जिसके आगे की राहें शायद उतनी आसान नहीं होंगी, जितनी एक आम दुल्हन की होती हैं।















