Credit Card : क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरुरी सूचना, RBI के नए नियम के बाद मिलेगा फायदा  

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi : RBI ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को कई क्रेडिट कार्ड नेटवर्क्स में से अपने मुताबिक विकल्प को चुनने की सुविधा दी है. RBI ने 6 मार्च को एक सर्कुलर जारी कर कार्ड इश्यूर्स ( बैंक और नॉन-बैंक) को कार्ड नेटवर्क के साथ ऐसे समझौते करने से मना कर दिया, जो उन्हें अन्य कार्ड नेटवर्क की सर्विसेज का इस्तेमाल करने से रोकते हैं.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

इन कार्ड पेमेंट नेटवर्क्स में दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले वीजा और मास्टरकार्ड के अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस, डायनर्स क्लब इंटरनेशनल और RuPay शामिल हैं. RuPay भारत का खुद का कार्ड पेमेंट नेटवर्क है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है.

RBI चाहता है कि बैंक या नॉन-बैंक अपने ग्राहकों को कार्ड जारी करते समय कई कार्ड नेटवर्क में से चुनने का विकल्प दें. जबकि मौजूदा ग्राहकों को उनके कार्ड के रिन्युएबल के समय यह विकल्प दिया जाएगा.

हालांकि, केवल 10 लाख तक एक्टिव कार्ड जारी करने वाले क्रेडिट कार्ड इश्यूर्स को यह विकल्प प्रदान करने से छूट दी गई है. यह सर्कुलर 6 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगा. सर्कुलर के अनुसार, “उन कार्ड इश्यूर्स पर यह एप्लीकेबल नहीं है, जो अपने खुद के ऑथोराइज कार्ड नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं.” यह अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्पोरेशन पर लागू होता है, जिसे अपने नेटवर्क के अलावा अन्य कार्ड नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड जारी करने की जरूरत नहीं होगी.
कार्डहोल्डर्स के लिए इसके क्या मायने है

मौजूदा समय में जब कोई बैंक अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड जारी करता है, तो वह इसे वीजा या मास्टरकार्ड सहित अन्य नेटवर्क पर भी ऑफर कर सकता है. इस दौरान कुछ कार्ड वेरिएंट मल्टिपल कार्ड नेटवर्क्स पर भी ऑफर किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, एचडीएफसी बैंक का इनफिनिया क्रेडिट कार्ड वीजा और मास्टरकार्ड दोनों नेटवर्क्स पर ऑफर किया जाता है. बैंक का मिलेनिया क्रेडिट कार्ड चार कार्ड नेटवर्क्स पर ऑफर किया जाता है, जिसमें वीजा, मास्टरकार्ड, डायनर्स और RuPay शामिल हैं.

इस सर्कुलर के लागू होने के बाद, बैंक ग्राहकों को कार्ड के लिए उपलब्ध कार्ड नेटवर्क्स में से चुनने का विकल्प देंगे. उदाहरण के लिए, अगर आपका बैंक आपको मास्टरकार्ड पर एक कार्ड जारी करता है, लेकिन आप इसके बजाय वीजा कार्ड चाहते हैं, तो अब आपको यह विकल्प दिया जाएगा.

RBI के लेटेस्ट सर्कुलर से ग्राहकों को कार्ड्स पर मिलने वाले विशेष बेनिफिट्स का फायदा उठाने में मदद मिल सकती है. जैसे – अगर एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड मास्टरकार्ड नेटवर्क पर जारी किया गया है, तो आपको मानार्थ गोल्फ कोर्स की सुविधा मिलती है. लेकिन अगर आपको यह कार्ड किसी अन्य नेटवर्क पर जारी किया गया है, तो आप इस बेनिफिट का लाभ नहीं ले पाएंगे. यानि कि ग्राहक अब बेनिफिट्स के मुताबिक कार्ड नेटवर्क चुनने में सक्षम होंगे.

RuPay कार्ड को बढ़ावा
भले ही RBI के लिए यह कोई उद्देश्य नहीं हो सकता है, लेकिन इस सर्कुलर से घरेलू RuPay कार्ड नेटवर्क को अपनाने को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है. RBI के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 तक RuPay क्रेडिट कार्ड की बाजार हिस्सेदारी केवल 3 फीसदी थी. हालांकि, RuPay डेबिट कार्ड की बाजार हिस्सेदारी 65 फीसदी है. कार्ड इश्यूर्स की तरफ से विकल्प दिए जाने के बाद संभावना है कि लोग RuPay का विकल्प ज्यादा चुन सकते हैं.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts