Jambhsar Media Digital Desk: मौजूदा समय में क्रेडिट कार्ड दैनिक उपयोग करने की चीज हो गई है। वहीं खरीदारी से लेकर यूटिलिटी बिल पेमेंट में क्रेडिट कार्ड का उपयोग हो रहा है। बहराल अब क्रेडिट कार्ड ज्यादा उपयोग करने वालों को चपत लगने वाली है।
बैंक अगले महीने की 1 तारीख से क्रेडिट कार्ड से बिल के पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज वसूलेंगे। आपको बता दें हाल ही में यस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक ने ऐलान किया है कि वह 1 मई 2024 से अपने क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट पर पर 1 फीसदी शुल्क लेंगे। यदि आपके पास यस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 15 हजार रुपये की फ्री लिमिट होगी। वहीं IDFC फर्स्ट बैंक के लिए 20 हजार रुपये है।
इसका अर्थ है कि यदि कोई यस बैंक क्रेडिट कार्डधारक एक बिलिंग साइकल में 15 हजार रुपये से कम के यूनिटिलिटी बिल का पेमेंट करता है, तो उनसे कोई यस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर 15 हजार रुपये से ज्यादा पेमेंट करता है, तो उनसे 1 फीसदी एक्स्ट्रा शुल्क और 18 फीसदी जीएसटी लिया जाएगा। IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी ये नियम लागू है, लेकिन फ्री इस्तेमाल करने की लिमिट 15 हजार रुपये बजाय 20 हजार रुपये है।
कई कारोबारी लोग अपने बिजनेस से जुड़े यूटिलिटी बिलों का पेमेंट करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। जबकि एक सामान्य घर का बिल आमतौर पर 10 हजा रुपये से 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होता है। बैंक खासतौर पर बिजनेस क्रेडिट कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा रिवॉर्ड देते हैं। इस प्रकार, बैंकों को लेन-देन पर रिवॉर्ड प्वाइंट प्रदान करना कठिन लग सकता है।
कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल के भुगतान पर छूट देते हैं। ये देखने के लिए अपने बैंक से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। क्या उनके पास ऐसा कोई ऑफर है। अपने बिल के पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या फिर यूपीआई का उपयोग करने पर विचार करें। इन ऑप्शन में आमतौर पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं शामिल होता है।