Jambhsar Media, New Delhi : केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए काफी खुशखबरी दी है। हाल ही में योगी सरकार ने राज्य के कर्मचारयों को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य से कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का ऐलान कर दिया है। यानि कि इनकी सैलरी में बंपर इजाफा आएगा। यूपी के कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का लाभ जनवरी से मिलेगा।
सरकार के इस फैसले से यूपी राज्य के करीब 10 लाख कर्मचारियों और 8 लाख शिक्षकों को लाभ मिलेगा। होली से पहले योगी सरकार राज्य के कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ाने के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 350 करोड़ का बोझ बढ़ेगा।
यूपी सरकार के अपर सचिव दीपक कुमार ने इस बारे में आदेश जारी कर कहा है कि इसमें शेयर की गई जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी में डीए एरियर का पैसा खाते में जमा होगा। जबकि मार्च महीने का डीए अप्रैल की सैलरी में मिलेगा।
देश में इस साल होने वाले चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए का इजाफा होगा। तो यूपी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को तोहफा दे दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के सरकारी कर्मचारियों का डीए 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। इस इजाफे के साथ में उनकी सैलरी में भी इजाफा देखने को मिलेगा।
यूपी के राज्य कर्मचारियों के डीए बढ़ने के बाद सैलरी में इजाफे के कैलकुलेशन को देखें तो यदि किसी कर्मचारी को 18 हजार रुपये का बेसिक पे मिलता है। वहीं कर्मचारियों का डीए फिलहाल 46 फीसदी के हिसाब से 8280 रुपये होता है। वहीं इसमें 4 फीसदी के इजाफे के बाद यदि 50 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो ये बढ़कर 9 हजार रुपये हो जाएगा। उनके हाथ में आने वाली सैलरी में सीधे तौर पर 720 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।