Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों की चमक गई किस्मत, मोदी सरकार की इस योजना से मिल रहा बम्पर फायदा

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi: सुकन्या समृद्धि स्कीम के अंतर्गत अब 10 साल से कम उम्र की बच्ची का खाता पोस्ट ऑफिस के जरिए खुलवा सकते है. इसके तहत अगर आपकी 2 बेटियां है तो उनके खाते अलग से खोले जा सकेंगे. इसके अलावा अगर जुड़वाँ बच्चियों के 2 से अधिक खाते खोले जा सकेंगे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

भारत में सरकार महिलाओं की स्थिति सुधारने और आधी आबादी को ताकतवर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इन प्रयासों और अपनी मेहनत, जिद और असंभव को पाने की आकांक्षा के जरिए महिलाएं भी अपना वर्चस्व स्थापित कर रही है. शिक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता ने महिलाओं में एक नई चेतना लाने का काम किया है. आज के समय में महिलाएं आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनकर पुरुषों के बराबर मजबूत और हरेक क्षेत्र में कार्यरत दिख रहीं है.

चाहे खेल की दुनिया हो या अंतरिक्ष में जाने की, महिलाएं अब कहीं भी पीछे नहीं है. महिलाओं के इसी जज्बे को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीनीत केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए एक योजना चलाई जाती है जिसका नाम “सुकन्या समृद्धि योजना” है. इस स्कीम की शुरुआत 22 जनवरी 2015 में की गई थी. यह केंद्र सरकार की एक बचत स्कीम है. इस योजना को  “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” स्कीम के तहत लॉन्च किया गया था. यह योजना सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है. 

इस तरह हुई इस योजना की शुरुआत

केंद्र सरकार द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत देश की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य और उनकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा और विवाह आदि में आने वाले खर्चो से निपटने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना बनाई गई है. इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की बेटी के माता-पिता उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं.

इस योजना के तहत आप अपनी लाडली के 15 साल की आयु होने तक पैसा जमा कर सकते हैं. योजना में बच्ची के माता-पिता 250 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक निवेश कर सकते है. यह योजना केवल बेटियों के लिए ही है.

इस योजना के अंतर्गत न सिर्फ ऊंचा ब्याज मिलता है, बल्कि सरकारी स्कीम होने की वजह से यह पूरी तरह से सुरक्षित भी है. इस योजना के अनुसार आप सलाना 10,000 रुपए की रकम जमा कर सकते है जो मैच्योरिटी के वक्त 4.48 लाख करोड़ रुपए की हो जाती है.

कोई भी अभिभावक बच्ची के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते है. इस योजना में लंबी अवधि तक राशि निवेश कर इसकी मैच्योरिटी पर एक साथ बड़े अमाउंट में पैसा जुटाया जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना को किसी भी पोस्ट ऑफीस या अधिकृत बैंक में जाकर खुलवाया जा सकता है. इस योजना में आपकी लाडली की उम्र 18 साल होने पर उसकी शिक्षा के लिए 50% राशि निकालने की सुविधा भी दी गई है. साथ ही आप गोद ली गई बेटी के लिए भी इस योजना के अंतर्गत निवेश कर सकते है.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts