Desert Festival In Jaisalmer: 22 फरवरी से शुरू हो रहा जैसलमेर का डेजर्ट फेस्टिवल, इन वजहों से बनाए इसे अपना वीकेंड डेस्टिनेशन

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: Jaisalmer Desert Festival 2024: 22 फरवरी से शुरू हो रहा है फेमस डेजर्ट फेस्टिवल, इस वीकेंड पर जमकर मस्ती करने का मौका: जैसलमेर का डेजर्ट फेस्टिवल दुनिया भर में मशहूर है। राजस्थान का यह जिला अपनी अनोखी संस्कृति और यहां की अनूठी विरासत की वजह से जाना जाता है। यहां पर त्योहार और उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम होते हैं। साल 2024 में जैसलमेर डिजर्ट फेस्टिवल 22 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है। अगर इस वीकेंड पर सर्दियों खत्म होने से पहले आप भी अपने परिवार के साथ मरू महोत्सव में घूमना चाहते हैं तो आपके पास यह सुनहरा अवसर है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

तीन दिवस चलने वाली इस फेस्टिवल के अंदर पर्यटन विभाग द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम करवाए जाते हैं। यहां पर आपको कालबेलिया डांस लोकगीत अनट्रेस जैसे कई प्रकार की एक्टिविटीज भी देखने को मिलती है।

इस बार का डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगा इसके बाद 24 फरवरी 2024 तक चलने वाला है।

इस बार का यह मरू महोत्सव जैसलमेर के शामगांव के पास स्थित लक्ष्मण ड्यून्स में होने वाला है।

इस बार के इस डेजर्ट फेस्टिवल को एक थीम पर सेलिब्रेट किया जा रहा है इस टीम का नाम बैक टू द डेजर्ट रखा गया है। फेस्टिवल की शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर की तोप यात्रा निकालने से होने वाली है।

इस बार के फेस्टिवल में आपको ऊंट पोलो ऊंट की दौड़ ऊंट की पीठ पर बैठकर जिमनास्टिक और कलाबाजियां पगड़ी बांधना लंबी मूछ वाले मिस्टर डेजर्ट की प्रतियोगिताएं आपको आकर्षित करेंगी। इसके अलावा आप इस फेस्टिवल में कई प्रकार की अलग-अलग चीज और हाथों से बने खाने की चीज खरीद सकते हैं और खा सकते हैं। अगर आपको एडवेंचर करने का शौक है तो यहां पर हॉट एयर बैलून पैराशूट जॉर्डन बोल क्वॉड बाइकिंग जैसी कई एक्टिविटीज देखने को मिलेगी।

इसके अलावा इस फेस्टिवल में आपको पदम श्री अनवर खान भैया, गाजी खान बरखा, पेपे खान, कालबेलिया डांसर गुलाबो देवी जैसे सितारों की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts