राजस्थान की इस ग्राम पंचायत के आदेश को कलेक्टर ने किया निरस्त, ये थी वजह

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: ग्राम पंचायत पसुंद में ग्राम सभा की ओर से डंपिंग यार्ड संचालन के लिए पारित प्रस्ताव को विधि सम्मत नहीं पाए जाने पर जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर निरस्त कर दिया। साथ ही विकास अधिकारी और तहसीलदार की जिम्मेदारी तय की है कि वह अपनी निगरानी में डम्पिंग यार्ड का संचालन करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

पंचायत समिति राजसमंद के ग्राम पंचायत पसुन्द में आरक्षित भूमि पर संचालित डम्पिंग यार्ड संचालन का अनुबंध 31 जनवरी 2024 को समाप्त हो गया था। ग्राम पंचायत पसुन्द में 2 अक्टूबर 2023 को आयोजित ग्राम सभा की बैठक के प्रस्ताव संख्या 7 अनुसार डंपिंग यार्ड को ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित करने का निर्णय लिया गया था, जो विधि सम्मत नहीं पाया गया।

साथ ही ग्राम पंचायत पसुन्द की बैठक 19 जनवरी 2024 के प्रस्ताव संख्या 4 में विभिन्न वाहनों के दरों के लिए राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम 2012 एवं नियम 2013 के तहत निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। पारित प्रस्ताव भी विधि सम्मत नहीं होने से राजस्थान पंचायत राज अधिनियम 1994 की धारा 92 में वर्णित शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत पसुन्द की ओर से पारित प्रस्ताव को जिला कलक्टर ने रद्द कर दिया है।

डंपिंग यार्ड में प्राप्त होने वाली गीली स्लरी की अनुमानित मात्रा एवं आय के साथ ही सूखी स्लरी के विक्रय से अनुमानित राशि की गणना उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की ओर से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार आरक्षित दरों पर निर्धारित करने एवं आगामी वर्ष के लिए निविदा प्रक्रिया संपन्न होने तक डंपिंग यार्ड पसुन्द के संचालन विकास अधिकारी पंचायत समिति एवं तहसीलदार की ओर से निगरानी की जाएगी। जिला कलक्टर के आदेशानुसार दोनों अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि डंपिंग यार्ड विधि सम्मत संचालित होता रहे तथा किसी भी प्रकार के राजस्व आय की हानि नहीं हो।

कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार उपखंड अधिकारी, परियोजना अधिकारी लेखा जिला परिषद गौरव सोमानी सदस्य, उपविधि परामर्शीय कलक्ट्रेट राकेश ओझा सदस्य, विकास अधिकारी संगीता व्यास सदस्य सचिव, खनिज अभियंता द्वितीय राजसमंद गोपाल बच्छ सदस्य होंगे। यह कमेटी आरक्षित डंपिंग यार्ड का भौतिक सत्यापन करते हुए प्रतिदिन प्राप्त होने वाली गीली स्लरी की अनुमानित मात्रा एवं आय के साथ ही सूखी स्लरी विक्रेता से अनुमानित राशि की गणना का रिकॉर्ड तैयार करेगी।

कमेटी द्वारा गणना उपरांत आरक्षित दरों का निर्धारण कर दरों को रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करेंगे। गीली स्लरी होने से पर्यावरण नुकसान डम्पिंग यार्ड के आसपास सभी वृक्षारोपण के साथ ही किसी प्रकार के राजस्व हानि नहीं होने आदि के सुझाव सहित जांच वस्तुस्थिति की रिपोर्ट सात दिवस में कलक्टर को भिजवाना सुनिश्चित करेगी।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts