Jambhsar Media, New Delhi : जिले में होली के त्योहार को देखते हुए शराब और बियर की दुकानों के अलावा बार पूरी तरह से बंद रहेंगे। डीएम रविंद्र कुमार ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अवैध तरीके से शराब खरीदने और बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। 25 को रंग खेला जाएगा। त्योहार शांति पूर्वक संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मंगलवार को डीएम रविंद्र कुमार ने आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि 24 मार्च की रात 10 बजे से 25 मार्च की शाम पांच बजे तक देशी, विदेशी, बियर की दुकानें बंद रहेंगी।
यहां तक कि बार भी बंद रहेंगे। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा। होली को लेकर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर अकुंश लगाने के लिए आबकारी टीम के साथ थाना पुलिस चेकिंग कर प्रभावी कार्रवाई करेगी। गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
होली पर अराजक तत्वों और हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जगह-जगह पुलिस चेकिंग की जा रही है। होलिका दहन के स्थल पर कोई विवाद न हो इसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों को एडीजी पीसी मीना ने निर्देश दिए है। कई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। सोशल मीडिया पर पुलिस निगरानी कर रही है। त्योहार को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।