कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बोला कि भाजपा द्वारा आरोप लगाया जाता है कि डोटासरा ने पेपर चोरी करवाया है। मैं उनको कहना चाहता हूं कि अगर आप लोगों में हिम्मत है तो मुझे जेल के अंदर डालकर दिखाओ । आपके पास तो वैसे भी डबल इंजन वाली सरकार है। जिस लोगों ने बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, बेइमानी की है उनको डाली ना जेल के अंदर आपको कोन रोक रहा है।
डोटासरा आगे बताते हैं कि यह करना कुछ भी नहीं चाहते सिर्फ नए-नए भाषण देके सुर्खियों में रहना चाहते हैं। इन लोगों का तो काम ही यही है कि लोगों को कैसे भ्रमित करें। लोगों को भ्रमित करने के बाद शाम को अपने प्राइवेट हेलीकॉप्टर से अपने-अपने आलीशान घरों में आराम फरमाने चले जाते हैं। किसान नेता कुंभाराम आर्य की प्रतिमा अनावरण में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा यह बातें बता गई।
किरोड़ी लाल सरकार के खिलाफ हो गए
किरोड़ी लाल जी मीणा राज्य के कृषि मंत्री बने। लेकिन अपने सगे भाई को टिकट दिलाने के लिए उन्होंने 3 महीने तक कठोर संघर्ष किया। किरोड़ी लाल बताते हैं कि भवानी जी हमसे रूठ गई है लेकिन टिकट मिलते ही भवानी जी मान गई। यह कैसा तमाशा चल रहा है।
हरलाल सारण बोले समारोह को कांग्रेसीकरण का मंच बना दिया है
चुरू से भाजपा के विधायक हरलाल सारण ने बताया कि चौधरी कुंभाराम सभी समाज के नेता थे। वह सभी को एक समान भाव से देखते थे तथा साथ लेकर चलने वाले थे। लेकिन चौधरी कुंभाराम आर्य समाज फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने इस समारोह को कांग्रेसियों का राजनीतिक मंच बनकर रख दिया है। और जनता को बहकाने के लिए आमंत्रण कार्ड पर हमारा और प्रधान जी का नाम डाला गया था।
कार्ड के अलावा हमारे को किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई। इसलिए हम कार्यक्रम में टाइम पे नहीं जा पाए। लेकिन शाम को चुरू विधायक हरलाल जी सारण अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुंभाराम आर्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के लिए पहुंचे। तथा कुंभाराम जी का आदर सत्कार किया।
मोदी जी किस मुंह से किसानों की बात करते हैं
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बताते हैं कि जिस सरकार के मंत्री 3 महीने तक धरने पर बैठे हो। तो पीएम श्री मोदी जी किस मुंह से किसानों के बारे मे बात करते हैं। डोटासरा ने आगे बताय कि अगर मोदी जी द्वारा कोई अच्छा काम होता हैं तो हम उनके काम की सराहना जरूर करते हैं। चाहे वे भाजपा के नेता क्यों ना हो। डोटासरा ने आगे बताया कि हम चौधरी कुंभाराम के बताइए गए मार्ग पर चलते हैं व उनका अनुसरण करते है।
वे आगे बोलते है कि किसाने की कोई जात-पात नहीं होती ओर हमें जातियों में नहीं बटना चाहिए । गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे बताया कि हमने 14 हजार करोड़ किसानों का कर्ज माफ किया है। लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों का कर्ज़ माफ नहीं कर पाए क्योंकि वहाँ पे मोदी जी की सरकार है।