Jambhsar Media Desk, New Delhi: आप अगर एक ड्राइवर है और दुबई में ड्राइवर की नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. Dubai Taxi नाम की एक कंपनी समय समय पर नए नए ड्राइवर्स को हायर करती रहती है. इस कम्पनी में सलेक्शन वाक इन इंटरव्यू के जरिए होता है.
क्या होनी चाहिए पात्रता?
दरअसल इस कम्पनी में ड्राइविंग की नौकरी के लिए सभी देशों की नागरिकता के लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की उम्र 25 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। उनके पास UAE और GCC licences होना चाहिए।
क्या होगी सैलरी?
सैलरी की बात करें तो सेलेक्ट होने के बाद Dh2,000-2,5000 मंथली सैलरी दी जाएगी। काम के दौरान उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस के साथ रहने की व्यवस्था भी की जाएगी।
कहां होगा इंटरव्यू?
फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इंटरव्यू की जगह तय नहीं की गई है. इसको लेकर जल्द ही ताजा अपडेट आयेगा जो आपके साथ साझा कर दिया जाएगा.
कौन से कागजात होंगे जरूरी?
आप अपने साथ अपना residence visa, UAE national ID, driving licence, passport, CV और व्हाइट बैकग्राउंड के साथ 3 फोटो अपने साथ लेकर जाएं।