Jambhsar Media, New Delhi: दुबई एक प्रतिष्ठित शहरों की श्रेणी में आता है. यहाँ लोग घुमने व मजदूरी के लिहाज से ज्यादा आते है. अगर आप दुबई में है तो जरुर आपको यहाँ के नियम जान लेने चाहिए.
कोई विदेश घूमने जाता है तो कोई ढेरों पैसे कमाने का सपना लेकर वहां पहुंचता है. इसका एक कारण यह है कि वहां सैलरी भारत की तुलना में अधिक मिलती हैं.
एक ऐसा ही देश दुबई है जहां पर आपको बड़ी संख्या में भारतीय मिलेंगे. यहां नौकरी करने के लिए लोग आते हैं. लेकिन अगर आप भी दुबई जाने का सपना मन में संजोए बैठे हैं. तो वहां के कानून के बारे में जान लें.
कहीं उल्लंघन करने पर जेल की हवा ना खानी पड़ जाए. हाल ही में खबर आई कि अपने ड्राइवर को उंगली दिखाने के आरोप में दुबई में ब्रिटेन के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस गिरफ्तारी के बाद उस शख्स पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अदालत में उसे पेश किया जाएगा. अगर उसका गुनाह साबित होता है तो उसे सजा भी हो सकती है.
दुबई में भूलकर भी ना करें ये काम-
दुबई में अगर कोई शख्स गंदे इशारे करता है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.
होटल के कमरे में अगर कोई कुंवारे महिला और पुरुष पकड़े जाते हैं तो उन्हें अपराधी माना जाता है.
अगर दुबई की सड़को पर कोई पुरुष या महिला खुलेआम चुंबन करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाएगा
पुरुषों को अपने कपड़ो पर विशेष ध्यान देना होगा, जैसे कपड़े कैंसे न हो, महिलाओं के जैसे न हो और खुद महिलाओं की तरह न दिखे.
फेसबुक, व्हाट्स एप जैसे सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग भी अपराध माना जाता है.
सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें.
रमजान के दौरान किसी रोजेदार के आगे गलती से भी न खाएं.
किसी भी महिला की तस्वीर उसके इजाज़त के बगैर खीचना भी एक अपराध है.
तो आइंदा अगर दुबई जाइए तो ऊपर लिखी बातों का ख्याल रखिए. वरना इन्ज्वॉयमेंट की बजाए मिल सकती है सजा!