Rajasthan News: राजस्थान के किसानों से जुडी बड़ी खबर है. राजस्थान के किसानों को मालामाल बनाने के लिए राजस्थान की सरकार ने गुड न्यूज़ दी है. केंद्र ने राज्य में सरसों खरीद के लिए 14.58 लाख मीट्रिक टन एवं चना खरीद के लिए 4.52 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य तय किया है। अब राज्य सरकार खरीद प्रक्रिया शुरू करेगी।
इसके लिए कोटा सम्भाग के किसान 12 मार्च से तथा अन्य क्षेत्र के किसान 22 मार्च से ऑन लाइन आवेदन करेंगे। खरीद कोटा संभाग में 15 मार्च से तथा अन्य जिलों में 1 अप्रेल से शुरू होगी। सरसों एवं चने के 520-520 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं।
किसान ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे। पंजीयन का समय प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक का रहेगा। पंजीयन के लिए जनाधार कार्ड, गिरदावरी एवं बैंक पासबुक की प्रति जरूरी है।
किसान को आधार आधारित बायोमैट्रिक तरीके से पंजीयन करवाना होगा।केन्द्र ने सरसों का समर्थन मूल्य 5650 रुपए एवं चने का 5440 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है।
सरसों में नमी की अधिकतम मात्रा 8 प्रतिशत एवं चने में नमी की अधिकतम मात्रा 14 प्रतिशत निर्धारित की है। किसानों की समस्या के समाधान के लिए राजफैड़ ने हैल्पलाईन नम्बर 18001806001 जारी किए हैं।