Jambhsar Media Desk, New Delhi : अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पुराने नोटों और सिक्कों की काफी मांग है. आजकल ये मांग तेजी से बढ़ रही है. अगर आपके पास भी पुराने नोट या सिक्के हैं तो आप अमीर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
सुरक्षित भविष्य की चिंता तो सभी को होती है। और ऐसे में हर कोई निवेश करने के बारे में सोचता है। निवेश के लिए लोग ज्यादा रिटर्न और कम रिस्क वाले ऑप्शन ढूंढ़ते हैं। ऐसे हजारों ऑप्शन हैं जहां पर पैसे निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिल जाएगा।
लेकिन ज्यादातर लोग एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और एफडी में निवेश करना चाहते हैं। तो इन दिनों एसबीआई बैंक एफडी (FD) पर तगड़ा ब्याज दे रहा है।
अगर आप सीनियर सिटीजन (senior citizen) हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर बेहतर रिटर्न पाना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) की ओर से सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही ‘एसबीआई वीकेयर एफडी’ (SBI WeCare FD) में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 है. इस तारीख तक आप नई एफडी या मैच्योर हो चुकी एफडी को रिन्यू करा सकते हैं।
मई 2020 में बैंक ने एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare) नाम से सीनियर सिटीजन के लिए टर्म डिपॉजिट योजना शुरू की थी. शुरुआत में इसमें केवल सितंबर 2020 तक निवेश किया जा सकता था, लेकिन बैंक ने इस फिकस्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की डेडलाइन को कई बार बढ़ाया है।
एसबीआई (SBI) की वीकेयर स्कीम सीनियर सिटीजन को शानदार रिटर्न हासिल होता है. हालांकि, इस स्कीम का लाभ लेने के लिए बस 22 दिन का समय बचा है, क्योंकि यह एफडी स्कीम (FD scheme) 31 मार्च 2024 को बंद होने वाली है।
इस योजना में सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens FD Interest Rate) को आम निवेशकों से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है. इस योजना के तहत 5 साल से 10 साल की एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में नेटबैंकिंग या योनो ऐप का इस्तेमाल करके या ब्रांच जाकर एफडी (FD) बुक कर सकते हैं. इसका ब्याज हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना मिल सकता है.