सीनियर सिटिजन की हुई मौज ये बैंक दे रही हैं FD पर बंपर ब्याज, चेक करें लिस्ट 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली : सुरक्षित भविष्य के लिए हर कोई निवेश करता है। ऐसे में जब बात निवेश की आती है तो एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (FD Interest Rates ) से अच्छा और कोई विकल्प नहीं हो सकता है। क्योंकि एफडी में गारंटीड रिटर्न मिलता है और पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। अगर आप सीनियर सिटीजंस हैं और एफडी (FD) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो हाल ही में कई बैंक विरिष्ठ नागरिकों को फिकस्ड डिपॉजिट पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं- 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

हर कोई अपनी कमाई को बढ़ाने के बारे में सोचते हैं ऐसे में निवेशक पैसे निवेश करने के लिए कम रिस्क और ज्याद रिटर्न वाले ऑप्शन ढूंढ़ते हैं। ऐसे में एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट से अच्छा ऑप्शन और कहीं नहीं मिल सकता है। हालांकि, देश में युवा से लेकर सीनियर सिटीजन तक निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि एफडी में पैसा सेफ रहता है और ज्यादा गारंटीड रिटर्न मिलता है। वहीं, बैंक समय समय पर सीनियर सिटीजंस को एफडी पर ज्यादा ब्याज ऑफर करते रहते हैं। अगर आप फिकस्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं तो अब आपके लिए सही मौका है।

दरअसल, वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमा (FD) पर 8.1 प्रतिशत तक ब्याज दर मिल सकती है। कई सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के बैंक तीन साल में मैच्योर होने वाली फिकस्ड डिपॉजिट (FD) पर उच्च ब्याज दर प्रदान करते हैं। ये एफडी रेट्स आम तौर पर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होती हैं। आज हम आपको 10 ऐसे प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र के बैंकों के ऑफर्स (banks FD interest offers) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 3 साल की एफडी पर उच्च ब्याज प्रदान करते हैं। ये FD दरें केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए हैं।

डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें 

डीसीबी बैंक(DCB Bank Senior Citizen FD rates)  26 महीनों से लेकर 37 महीने से कम अवधि में परिपक्व होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 8.1प्रतिशत  की ब्याज दर प्रदान करता है।

आरबीएल बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें 

आरबीएल बैंक (RBL Bank Senior Citizen FD rates) 24 महीने एक दिन से 36 महीने के बीच परिपक्व होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 8प्रतिशत  की ब्याज दर प्रदान करता है।

यस बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें 

यस बैंक (Yes Bank Senior Citizen FD rates)  भी 36 महीने से लेकर 60 महीने से कम अवधि में परिपक्व होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 8प्रतिशत  की ब्याज दर प्रदान करता है।

बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें 

बंधन बैंक (Bandhan Bank Senior Citizen FD rates) तीन साल से लेकर पांच साल से कम अवधि में परिपक्व होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 7.75प्रतिशत  की ब्याज दर प्रदान करता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Senior Citizen FD rates) दो साल से अधिक और तीन साल तक की अवधि में परिपक्व होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 7.75प्रतिशत  की ब्याज दर प्रदान करता है।

आईडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें 

आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank Senior Citizen FD rates) दो साल एक दिन से तीन साल के बीच परिपक्व होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 7.75प्रतिशत  की ब्याज दर प्रदान करता है।

इंडसइंड बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी 

इंडसइंड बैंक दरें (IndusInd Bank Senior Citizen FD rates) दो साल 9 महीने से तीन साल तीन महीने के बीच परिपक्व होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 7.75प्रतिशत  की ब्याज दर प्रदान करता है।

एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें 

एक्सिस बैंक (Axis Bank Senior Citizen FD rates) तीन साल से लेकर पांच साल से कम अवधि में परिपक्व होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 7.6प्रतिशत  की ब्याज दर प्रदान करता है।

कोटक महिंद्रा बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें 

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Senior Citizen FD rates) तीन साल में परिपक्व होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 7.6प्रतिशत  की ब्याज दर प्रदान करता है।

पंजाब नेशनल बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें 

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank Senior Citizen FD rates) दो साल से अधिक और तीन साल तक परिपक्व होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 7.5प्रतिशत  की ब्याज दर प्रदान करता है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts