Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: जोधपुर रेल मण्डल के कैन्ट रेलवे स्टेशन व आसपास की कॉलोनी के हजारों लोगों की समस्या का समाधान होगा। रेलवे क्षेत्र के करीब 50 हजार से ज्यादा रहवासियों के लिए फुटओवर ब्रिज बनाएगा। रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज (ऊपरी पैदल पुल) का निर्माण कार्य शुरू किया है। जिसमें सबसे जोधपुर रेल मण्डल के कैन्ट रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है राजस्थान पत्रिका ने गत 19 जनवरी को कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास दो बच्चों की रेल हादसे में मृत्यु होने के बाद इस मुद्दे को प्रमुखता उठाया था।
2 करोड़ रुपए लागत,वित्तीय स्वीकृति जारी
रेलवे ने जोधपुर रेल मण्डल के कैन्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए फुटओवर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके लिए रेलवे ने दो करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है। इससे संबंधित सभी औपचारिकतां पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया मुद्दे को
गत 19 जनवरी को कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास दो बच्चों की रेल हादसे में मृत्यु होने के इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। रेलवे ने अभियान चलाकर जोधपुर रेल मण्डल के प्रमुख रेलखण्डों का मुआयना कर फुटओवर ब्रिज, रेलवे अंडरपास आदि के अभाव में टूटी दीवारों को पार कर जान जोखिम में डाल पटरी पर आकर रास्ते पार करने
रेलवे ने लिया गंभीरता से
राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए अभियान को रेलवे ने गंभीरता से लिया। रेलवे ने इस दिशा में कदम उठाया व कैन्ट रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए मंजूरी दी। इससे कैन्ट व आसपास की कॉलोनी के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
क्षेत्रवासियों व सामाजिक संगठनों ने उठाया था मुद्दा
पटरी पार कर जाने ने हो रहे हादसों को देखते कैन्ट-बनाड़ क्षेत्रवासी लम्बे समय से रेलवे प्रशासन से कैन्ट रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे। वहीं, क्षेत्र के सामाजिक संगठन भी फुटओवर ब्रिज की मांग कर रहे थे। 19 जनवरी को कैन्ट स्टेशन पर दो बच्चों की मृत्यु के बाद राजपूत समाज ने भी फुटओवर ब्रिज की मांग की थी। इस पर राजस्थान पत्रिका आमजन से जुड़े मुद्दे को मुखरता से उठाया, जिसका असर यह हुआ, कि रेलवे की ओर से कैन्ट स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज की मंजूरी दी गई।
रेलवे यात्री सुविधाओं व सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को लेकर गंभीर है। कैन्ट रेलवे स्टेशन पर एफओबी बनाया जाएगा। वहीं, अन्य स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से काम कराया जाएगा।
पंकजकुमार सिंह, मण्डल रेल प्रबंधक