Jambhsar Media Digital Desk: अगर आप फ्री राशन वितरण का लाभ उठा रहे हैं तो आपके लिए फिर से फ्री राशन वितरण की तारीख आ गई है। आपको बता दें इस महीने 14 मई से 29 मई के बीच में राशन वितरण होगा। लखनऊ के डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि पात्र राशन कार्डधारकों को दो किलो गेंहू और तीन किलों चाल दिया जाएगा।
इसके अलावा जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड हैं उनको 14 किलो गेंहू और 21 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी की सुविधा मिलती रहेगी। आधार प्रमाणीकरण के जरिए से राशन नहीं प्राप्त करने वाले राशन कार्जडधारकों के वितरण के आखिरी दिन 29 मई को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के द्वारा मुफ्त राशन प्राप्त हो पाएगा।
उनको द्वारा बताा गया है कि सभी कार्डधारकों को 14 मई से 29 मई तक राशन दिया जाएगा। वहीं राशन देने की आखिरी तारीख आधार प्रमाणिक के जरिए से खाद्दान चीजों को प्राप्त न कर पाने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए से वितरण संपन्न किया जाएगा। उनके द्वारा बाताया गया है कि राशन की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए सिस्टम भी बनाया गया है।
डीएसओ लखनई ने बताया कि उचित दर पर इसको लेकर सूचित किया गया है कि 6 या फिर 6 से ज्यादा यूनिट वाले राशन कार्डधारकों को 60 साल से ज्यादा वाले उन लोगों को जिनका नाम आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की लिस्ट में लाया गया है। उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बारकोड को चस्पाकर प्रचार प्रसार करना है।