Jambhsar Media, New Delhi : बढ़ती महंगाई की समय में घरेलू गैस के दाम हुए काम सभी महिलाओं को अब कम दामों में गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त होगा। देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर भारत की महिलाओं को यह अवसर मिला है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है, जिससे इस बढ़ती महंगाई के समय में सभी लोगों को राहत मिली और यह खबर सभी महिलाओं के सम्मान के रूप में खुशी देने वाली है क्योंकि घरेलू गैस एक ऐसा संसाधन बन चुका है, इसके बिना कई घरों में भोजन तक नहीं बन पाता है।
इसलिए आम जिंदगी में घरेलू गैस का एक अहम हिस्सा बन चुका है परंतु बढ़ते महंगाई के कारण लोग धीरे-धीरे परेशान हो रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री जी के द्वारा यह घोषणा की गई कि एलपीजी गैसों के दामों में कटौती की जाए। जिससे बढ़ती महंगाई में सभी लोगों को राहत मिले आज के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि आपके शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम क्या है, कितने कम हुए हैं, कितने में आपको लाभ मिलेगा? पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त करने के लिए आर्टिकल में बने रहे।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी गैसों के दामों में ₹100 की कटौती की गई है अर्थात अब आपको घरेलू गैस सिलेंडर ₹100 सस्ते मिलने वाले हैं लेकिन आपको बता दें एलपीजी गैस सिलेंडर आपको अब 700 में ही मिलने वाले हैं क्योंकि एलपीजी गैस सिलेंडर के खरीदारी पर आपको 200 की सब्सिडी भी दी जाती है अर्थात 200 आपके खाते में भी आते हैं।
इस तरह से हम लोग मानें तो एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अब ₹700 होगी क्योंकि पहले एलपीजी की कीमत ₹1,000 थी। जिसमें ₹100 की कटौती करने के बाद 900 हुई उसके बाद ₹200 की सब्सिडी प्राप्त होगी। आपके खाते में इस तरह से पैसे आएँगे। अब एलपीजी गैस सिलेंडर आपको मात्र ₹700 में ही मिलेगी। आपको कहीं ना कहीं या खबर आपके लिए खुशी लाने वाली है, नीचे आपके शहरों में अभी एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम क्या है? उसकी पूरी लिस्ट दिया गया है।
उज्जवल योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए उज्जवल योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर पर ₹300 की अतिरिक्त सब्सिडी का प्रावधान किया गया था ऐसे में अब ₹100 तक अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। तो ऐसे में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर 603 रुपए के करीब में उपलब्ध करवाई जाएगी। अलग-अलग राज्यों में उज्जवल योजना के लाभार्थी को अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
उज्जवल योजना के अतिरिक्त प्रतिवर्ष 12 एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाई जा रही थी। ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा उज्जवल योजना के उपभोक्ताओं को ₹100 की कटौती के बाद अलग-अलग राज्य में अलग-अलग दरों पर एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को मिलेगी। ऐसे में जो भी उपभोक्ताओं अपने एलपीजी प्रधान कंपनी के अतिरिक्त पोर्टल से आज का ताजा एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम पता कर सकते हैं।
कमर्शियल उपयोग वाली एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल उपयोग वाली 19 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर करीब ₹1,795 में उपलब्ध करवाई जा रही है। पिछले कुछ समय में कमर्शियल उपयोग वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दम पर ₹25 तक की अतिरिक्त विधि की गई थी। जिस आधार पर अब अलग-अलग राज में कमर्शियल उपयोग वाली एलपीजी गैस सिलेंडर करीब ₹1,795 से लेकर ₹2,225 रुपए तक मिल रही है।